श्रद्धापूर्वक प्रतिमा विसर्जन का आरएसएस व बजरंग दल की जागरूकता रैली
हिंदू संस्कृति व परंपरा की रक्षा को समाज के युवाओं से आगे आने का आह्वान
बीरमित्रपुर। छत्रपति शिवाजी अखाड़ा के बैनर तले धर्म व संस्कृति की रक्षा का अलख जगाने तथा श्रद्धापूर्वक प्रतिमाओं के विसर्जन को संदेश देने आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जागरूकता रैली निकाली, जिसे शहरवासियों ने सराहा।
छत्रपति शिवाजी अखाड़ा, बीरमित्रपुर की ओर से संस्कृति बचाए रखने के लिए एवं समाज में फैली विकृति जैसे गणेश जी की मूर्ति विसर्जन अश्लील फिल्मी गाने बजाना शराब पीकर नाचना और भगवान का अनादर करने का बहिष्कार करते हुए लोगों को धर्म शिक्षा हिंदू धर्म का संस्कृति का महत्व लोगों तक पहुंचाने का एक प्रयास किया गया। प्रतिमा विसर्जन पर जागरूकता रैली व विसर्जन जुलूस में 100 से युवाओं ने भाग लिया, जिसमें से आरएसएसके वरिष्ठ कार्यकर्ता श्री बृजलाल केसरी एवं शिवचरण गोप, देवेंद्र वीर घंटियां, संजय जयसवाल, जयराज ठाकुर, मासूम अग्रवाल, सागर गोप, दिलीप पंडित, चंचल केसरी एवं बहनों में निसा साहु, सीला ठाकुर, सृति ठाकुर, पिंकी दास व उमिर्ला ठाकुर आदि शामिल थीं।