Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कराटे प्रतियोगिता में बलांगीर कराटे स्कूल की सफलता

1 min read
Balangir karate school success in karate competition

बलांगीर। भुवनेश्वर के रेलवे इन्डोर स्टेडियम में आयोजित कराटे प्रतियोगिता में बलांगीर जिला कराटे स्कूल के 10 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया था। विभिन्न विभाग के प्रतियोगिता में तमन्ना मेहेर (9) ने कुमिते में स्वर्ण एवं काता में कांस्य, स्वप्निल स्वार्इं (8) ने कुमिते में रजत, मनालिसा बारिक (12) ने कुमिते में कांस्य एवं काता में कांस्य, कृष्ण सेठ (13) ने कुमिते में कांस्य एवं निरलिप्त पुरोहित (10) ने कुमिते ने कांस्य पदक हासिल किया है।

Balangir karate school success in karate competition

बलांगीर कराटे स्कूल के मुख्य प्रशिक्षक हृदय शबर एवं प्रशिक्षक चंद्रशेखर सेठ के तत्वावधान में विद्यार्थियों ने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था। बलांगीर कराटे संघ के अध्यक्ष बलराम सिंह यादव, सचिव मानुएल नाग एवं कराटे स्कूल के अध्यक्ष सचिन बाग, सहअध्यक्ष डॉक्टर साहू एवं कोषाध्यक्ष रवि बेहेरा ने प्रतियोगियों का अभिनंदन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *