तैराकी में संबलपुर विजेता और बलांगीर उपविजेता
राज्य स्तरीय मास्टर और इंटर क्लब तैराकी प्रतियोगिता संपन्न
बलांगीर। स्थानीय राजेन्द्र नारायण सिंहदेव स्पोटर््स कंप्लेक्श के स्वीमिंग पुल में आयोजित राज्य स्तरीय मास्टर एवं इंटर क्लब तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हो गया है। इसमें संबलपुर जिला की टीम ने विजेता एवं बलांगीर टीम ने उपविजेता का खिताब जीता है। इसमें इंटर क्लब (5 से 17 वर्ष) एवं मास्टर (25 से 80 वर्ष) वर्ग में विभिन्न राउंड में प्रतियोगिता हुआ था। इस प्रतियोगिता में कुल 175 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि सीआरपीएफ 189 के कमांडेन्ट योगेन्द्र सिंह मौर्य, सम्मानित अतिथि अंतर्राष्ट्रीय महिला क्रिकेटर रोशनारा परवीन एवं राज्य स्वीमिंग एसोसिएशन के सचिव दिलावर हूसेन ने सफल प्रतियोगियों को पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बलांगीर स्वीमिंग पुल संघ के सचिव सुमित पुरोहित ने बताया कि बलांगीर स्वीमिंग पुल 25 मीटर वाली है, जबकि आगामी समय में 50 मीटर लंबी एक बड़ी स्वीमिंग पुल की आवश्यकता होगी। एसोसिएशन के कोच नरेश प्रधान, सूर्य मिश्र, सुरेश पधान, प्रमिला मिश्र, पूर्णचंद्र बिसी, नकुल बाग, सुकांत सेठ, राजलक्ष्मी नायक, रंजन साय, अनिता मिश्र, सुशील विश्वाल, तरुण सेठ, पुरंदर सेठ, बुद्धिराज विश्वाल, गजानंद साय, सरोज साहू, नुतन दास, सजन सुना, आयुष्मान बगर्त्ती आदि उपिस्थत थे। इस प्रतियोगिता में सैनिक स्कूल भुवनेश्वर, कीट इंटरनेशनल स्कूल एवं किस, कटक, पुरी, बलांगीर, संबलपुर आदि जिला के प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया था। इस प्रतियोगिता के सफल प्रतियोगी राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भाग लेंगे।