Recent Posts

December 27, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

इंटर स्कूल कराटे चैम्पियनशिप में बलांगीर की सफलता

1 min read
Balangir's success in Inter School Karate Championship

बलांगीर। बलांगीर जिला टिटिलागढ़ स्थित गोविंद बाटिका में वाटिका में प्रथम इंटर स्कूल कराटे चैम्पियनशिप का उद्घाटन हुआ। इस चैम्पियनशीप में बलांगीर जिला से 250 से अधिक छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। स्कूल के सचिव तथा मुख्य हृदय शबर एवं प्रशिक्षिक चंद्रशेखर सेठ के देखरेख में बलांगीर से 24 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। उद्घाटन के अवसर पर प्रदीप बाग ने दीप प्रज्ज्वलितकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टिटिलागढ़ डीएसपी सुरेन्द्र नाथ शतपथी ने विजेता छात्र-छात्राओं को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान किया।

Balangir's success in Inter School Karate Championship

आराध्या दिव्यराणी साहू ने काता में रजत एवं कुमिते में कांस्य पदक, अभिनित राज पाणिग्राही ने काता में कांस्य, आयुष सिंह बारिक ने काता में कांस्य एवं कुमिते में रजत, अतुल्य वृंदावन ने काता में कांस्य एवं कुमिते में स्वर्ण, तमन्ना मेहेर ने काता में स्वर्ण एवं कुमिते में रजत, अनुराग दास ने काता में कांस्य, प्रतिक पटेल ने काता एवं कुमिते में कांस्य, आदित्य सिंह बारिक ने काता में कांस्य एवं कुमिते में स्वर्ण, स्वरूपा सौम्यराणी साहू ने काता में रजत, कमिते में कांस्य, कृष्णा सेठ ने काता में कांस्य एवं कुमिते में रजत, मनालिसा बारिक ने काता में रजत, श्रीमत चौधरी ने कुमिते में कांस्य, अंजेनीय कर कुमिते में कांस्य, सुमन पुझारी ने कुमिते में स्वर्ण, प्रीतिनंदा महापात्र ने कुमिते में रजत एवं टीम काता में बलांगीर कराटे स्कूल के रजत पदक प्राप्त किया एवं कराटे स्कूल के अध्यक्ष सचिन बाग, उपाध्यक्ष डाक्तर साहू, कोषाध्यक्ष रवि बेहेरा एवं सदस्य राम नारायण दास ने छात्र/छात्राओं को अभिनंदन ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *