Recent Posts

February 23, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

यादव समाज मैनपुर के गेंदू यादव संरक्षक एवं सुखराम यादव अध्यक्ष चुने गए

1 min read
Ballu Yadav Patron and Sukhram Yadav of Yadav Samaj Mainpur elected

रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

बड़े कोसरिया यादव समाज भाठीगढ राज सर्कल मैनपुर का वार्षिक बैठक मैनपुर सामाजिक भवन में आयोजन किया गया जिसमें सालभर के लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। प्रमुख रूप से सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया दशगात्र में मिष्ठान भोजन पूर्णता बंद किया गया है।

केवल समाज को सादा भोजन ही खिलाना है और सर्वसम्मति से पदाधिकारी का गठन किया गया जिसमें, संरक्षक गेंदु यादव, अध्यक्ष सुखराम यादव, उपाध्यक्ष दयाराम यादव, सचिव ठाकुर राम यादव, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण यादव, सलाहकार संतु राम यादव, बेल सिंग यादव, को चुना गया।

यादव समाज के गेंदु यादव ने भी कहा की समाज ने जो मुझे समाज सेवक का अवसर दिया है उसे मैं पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ समाज सेवा में हमेशा तत्पर रहूंगा, जिसमें प्रमुख से संदेश वाहक, राजकुमार यादव, एतवारू यादव, गणेश यादव, अमर सिंह यादव, मोटू यादव, शालिगराम यादव, चिंटू राम यादव, किशन यादव, महिला प्रमुख, रेखा यादव, भागवती यादव, सोनमती यादव, प्रमिला यादव, रजनी यादव, एवं यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *