बलौदाबाजार- कोरोना के 96 मरीज़, 83 का हो रहा इलाज़, 13 को मिली छुट्टी
1 min readजिले में अब तक कोरोना के 96 मरीज़, 83 का हो रहा इलाज़, 13 को मिली छुट्टी
बलौदाबाजार, 6 जून 2020/ जिला मुख्यालय बलौदाबाजार में जिला आस्पताल से लगा हुआ जिला कोविड अस्पताल ने आज से काम करना शुरू कर दिया है। अस्पताल में इलाज़ के लिए आज मिले 14 मरीज़ों में से 4 को भर्ती किया गया है। गौरतलब है कि जिले में अब तक कोरोना के 96 मरीजों की पहचान हुई है। इनमें से 13 मरीज़ों की इलाज़ के बाद छुट्टी मिल गई है। 83 मरीज़ों का इलाज जारी है। इनमें से 79 मरीज़ों का इलाज रायपुर के एम्स, माना कोविड अस्पताल और भिलाई स्थित निजी मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।इन अस्पतालों की क्षमता पूर्ण होने के बाद आज 4 मरीज़ों का इलाज जिला कोविड अस्पताल में शुरू कर दिया गया है।
जिले में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन, सीईओ जिला पंचायत फरिहा आलम सिद्धकी, पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत ठाकुर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. खेमराज सोनवानी के निर्देशन एवं जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग के प्रयास से 3 वेन्टीलेटर के साथ 6 आई.सी.यू. बेड तथा 6 बेड के एच.डी.यू. की व्यवस्था कर कुल 50 बिस्तरीय कोविड-19 हास्पीटल तैयार किया गया है।इस कोविड-19 अस्पताल को स्थापित करने में सचिव, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण
श्रीमती निहारिका बारिक, संचालक स्वास्थ्य सेवाएं श्री नीरज बंसोड़ एवं मिशन संचालक डाॅ. प्रियंका शुक्ला, संयुक्त संचालक डाॅ. सुभाष पांडे, सिविल सर्जन डाॅ.ए.एस.परिहार, समस्त खण्ड चिकित्सा अधिकारी, छ.ग.मेडिकल कॉर्पोरेशन ने महति सहयोग एवं मार्गदर्शन दिया है। जिले की विभिन्न समाजसेवी संस्थानों, संगठनों और नागरिकों के उदार सहयोग से इतनी जल्दी सुविधा युक्त अस्पताल चालू हो सका है।उक्त अस्पताल के संचालन हेतु मेडिकल काॅलेज रायपुर तथा आयुर्विज्ञान संस्थान रायपुर के विषेशज्ञ चिकित्सकों का तकनीकी सहयोग प्राप्त हुआ है।बस स्टैण्ड बलौदाबाजार स्थित रैन बसेरा को आइसोलेशन सेंटर के रूप में भी आज से प्रारंभ कर दिया गया है। कोविड-19 अस्पताल बलौदाबाजार का संपर्क नंबर 9522090415 है। सीएमएचओ डॉ सोनवानी ने बताया कि बच्चों और गर्भवती माताओं के पॉज़िटिव प्रकरणों का इलाज अभी भी रायपुर में किया जायेगा।