संसदीय सचिव सुश्री शकुन्तला साहू ने ग्राम कोसमंदी में की 92 लाख के निर्माण कार्यो की भूमिपूजन
बलौदाबाजार
सुश्री शकुन्तला साहू संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन (कृषि ,जल संसाधन एवं जैव प्रद्योगिकी पशुधन विकास ,मछ्ली पालन एवं आयाकट ) एवं विधायक कसडोल विधानसभा ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कोसमंदी में पेय जल हेतु जल आवर्धन योजना पानी टंकी निर्माण 72 लाख रु , गली कांक्रीटीकरण 5 लाख रु ,मिडिल स्कूल मैदान समतलीकरण 5 लाख रु ,मंगल भवन 5 लाख रु , हाई स्कूल में सायकल स्टैंड निर्माण 5 लाख रु के कार्यो की भूमिपूजन की* ।
कोसमंदी के ग्रामीणों ने अपने पास के बेटी को संसदीय सचिव बनने से बहुत खुशी होकर आत्मीय स्वागत किये.
माननीया संसदीय सचिव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुवे गांव वाले ने जो भाव विभोर से आत्मीय स्वागत किये सभी को धन्यवाद दी एवं ग्राम कोसमंदी के लोगो को विश्वास फिलयी मैं यहां पढ़ाई की हु कोसमंदि से मेरा अपनत्व लगाव है विकास कार्य मे कोई कमी नही होने दूंगी.
साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार की महत्वपूर्ण योजना गोधन न्याय योजना के अंतर्गत ग्रामीणों एवं पशु पालकों से 2 रु किलो में गोबर की खरीदी सरकार करेगी जिसकी शुरुआत हरेली तिहार के दिन से होगी , इस योजना से ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगी ,पशुओं की संरक्षण होगी । इस अवसर पर खिलेंद्र वर्मा जनपद अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर , ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष गणेशशंकर जायसवाल ,वरिष्ठ नेता विपिन बिहारी वर्मा ,सुकालू राम यदु ,जनपद सदस्य दीपक वर्मा ,महामंत्री झड़ी राम कन्नौजे , वर्मा समाज अध्यक्ष डी आर वर्मा , कृपा राम साहू , अनिता यादव , दिलेश्वरी जलहरे ,ग्राम के सरपंच पूनम वर्मा ,उपसरपंच तुलसीदास जांगड़े ,सरपंच प्रतिनिधि सुरेंद्र वर्मा , हीरा लाल बंजारे ,पुरुषोत्तम साहू , पूना राम साहू ,सुरेन्द्र साहू ,टिका राम वर्मा , बीईओ वर्मा जी एवं ग्राम पंचायत के पंच व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे ।