करोड़ों के जीएसटी के चोरी में संलिप्त कारोबारियों के बैंक खाता सील
1 min readएचडीएफसी बैंक से समन्यवय बनाकर स्टेट जीएसटी के इनफोर्समेंट टीम ने की कार्रवाई
संबलपुर, भुवनेश्वर व राउरकेला के स्टेट जीएसटी की टीम की जांच पड़ताल तीसरे दिन भी चली
आधा दर्जन ठिकानों से जीएसटी फर्जीवाड़ा के मिले महत्वपूर्ण तथ्य, कई कारोबारी जीएसटी टीम की निगरानी में
राउरकेला। फर्जी इनवायस व बिना व्यवहारिक कारोबार के करोड़ों के जीएसटी के चोरी में संलिप्त आधा दर्जन कारोबारियों के बैंक खाते को जीएसटी टीम ने सील कर दिया है। एचडीएफसी बैंक से समन्यवय बना कर स्टेट जीएसटी के इनफोर्समेंट टीम ने यह कार्रवाई की।संबलपुर, भुवनेश्वर व राउरकेला से आयीस्टेट जीएसटी की टीम की जांच पड़ताल व कार्यवाई तीसरे दिन भी चली, लेकिन कार्रवाई के पहले ही फरार हो जाने व भूमिगत हो जाने से किसी को पकड़ा नहीं जा सका। जांच- पड़ताल में आधा दर्जन ठिकानों से जीएसटी फर्जीवाड़ा के महत्वपूर्ण तथ्य मिले हैं।
कई कारोबारी जीएसटी टीम की निगरानी मे अभी भी हैं। जीएसटी टीम की इस कार्रवाई से हडकंप मची है। बाताया जाता है कि करीब दो दर्जन वैसे खाते सील किये गये जिसके जरिये जीएसटी चोरी के रकम का ट्रांजेक्शन हो रहा था। उल्लेखनीय है कि शहर में आधादर्जन व्यवसायिक व औद्योगिक ठिकानों पर सोमवार से लेकर मंगलवार तक एक साथ जीएसटी की स्टेट टीम ने छापेमारी की। भुवनेश्वर, राउरकेला व सम्बलपुर के दो दर्जन से अधिकारियों की टीम ने छापेमारी में हिस्सा लिया। लगातार घंटों चली छापेमारीमें सम्बंधित ठिकानों पर जीएसटी में धांधली तथा करोड़ों के जीएसटी चोरी का पता चलने के साथ कई महत्वपूर्ण तथ्य व दस्तावेज मिले हैं। जीएसटी की इस कार्यवाई से जीएसटी चोरी में संलिप्त कारोबारियो ंमें हडंकप मची है। स्टेट जीएसटी के इनफोर्समेंट विभाग के कमिश्नर एस लोहानी के आदेश पर उपरोक्त स्थानों के जीएसटी अधिकारियों ने बासंती कालोनी के जीएम ब्लाक, सिविल टाउनशिप विभिन्न ब्लाक समेत विशाल मेगा मार्ट, वेदव्यास समेत आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गयी। छापेमारी दल में शामिल अधिकार आरके महंती, पीके मिश्र, मनोज महंती, सुजीत नंदी, आदित्य कुमार ने जीएसटी में भारी अनियमिततता की सूचना पर यह कार्रवाई करने की बात कही। सूत्रों ने बताया कि फर्जी इनवायस व बिना कारोबार के जीएसटी के करोड़ों के चुना लगाने की शिकायत व पुख्ता जानकारी के बाद योजना बना कर यह छापेमारी की गयी और एचडीएफसी बैंक के खातोंं के सील कर दिया गया, जिसमें महकमे को कई महत्वपूर्ण तथ्य हाथ लगे हैं और करोडों के जीएसटी की चोरी का पता चला है।
- शीघ्र बड़े खुलासे की संभावना
छापेमारी के बीच जांच के दायरे में आये कई कारोबारी के फरार हो जाने से जांच टीम को जांच पड़ताल में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा, लेकिन उन पर टीम ने अभी भी नजर बना रखी है, जिससे शीघ्र बड़े खुलासे की संभावना जतायी गयी। बासंती कालोनी के निकू उर्फ छतर सिंह, हैप्पी समेत कई ऐेसे लोगों के नाम सामने आये हैं, जिन पर कड़ी कार्रवाई का खतरा मंडरा रहा है। इनके फरार हो जाने से इन्हें नहीं पकड़ा नहीं जा सका। हालांकि जीएसटी चोरी के कई चर्चित लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी अभी बाकी है।