Recent Posts

January 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

विधायक सलूजा का बार एसोसिएशन ने किया स्वागत

Bar Association welcomed

कांटाबांजी। बार एसोसिएशन कांटाबांजी ने विधायक सन्तोष सिंह सलूजा के निर्वाचित होने के बाद पहली बार वकील संघ के कार्यालय का दौरा करने पर  स्थानीय बार के कॉन्फ्रेंस हॉल में एक कार्यक्रम आयोजित कर स्वागत किया। बार के अध्यक्ष शमीम अहमद खान की अध्यक्षता में आयोजित हुए समारोह में सचिव सहदेव नाग, उपाध्यक्ष परशुराम सगरिया, सहसचिव वेणुधर जाल भी   उपस्थित रहे।

Bar Association welcomed

समारोह में वरिष्ठ वकील विजय कुमार मिश्र, लोकनाथ मेहर, मोहन शर्मा, सुधांशु शेखर मिश्रा, जगन्नाथ नायक, विष्णु प्रसाद शर्मा, प्रफुल्ल नायक, राजेश कुमार शर्मा, सत्यनारायण राय, ब्रज श्याम गुरु, कानु बहिदार, विजय कुमार पुटेल , फकीर मोहन बेहरा, अभिमन्यु नाग, अशोक कुमार दास, देव द्वीप बेहरा,  प्रमोद पानीग्राही, हरिहर ठाकुर, देवाशीष मिश्र ,वेणुधर जाल, हितेंद्र शर्मा, नवीन दीप, प्रदमुख सतपथी, सुजीत बंछोर, प्रेमानंद बाग, एस जगन्नाथ राव, वृंदावन राउत और अन्य सदस्य उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम में वकील और जनप्रतिनिधि किस प्रकार  मिलकर आम नागरिकों के विकास को सम्भव कर पाएंगें इस बात पर महत्व दिया गया। विधायक ने कोर्टपरिसर में वकील संघ के आग्रह पर तुरन्त एक बोरिंग भी करवा कर दी जिससे आमजनों को उसका फायदा मिल सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *