Recent Posts

November 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बचाव नाव पलटने से केसिंगा बीडीओ और थाना अधिकारी बाल-बाल बचे

1 min read
BDO and police officer narrowly escaped

केसिंगा। ब्लॉक के बेलखण्डी स्थित शिव मन्दिर में एक धार्मिक कार्यक्रम चल रहा था कि अंचल में हो रही लगातार बारिश और बाढ़ के कारण कोई पैंतीस लोग पानी में घिर गये। समाचार मिलते ही लोगों को बचाने केसिंगा बीडीओ भीमसेन शबर तथा आरक्षी प्रभारी अशोक कुमार महापात्र के साथ अग्निशमन अधिकारी अनिल कुमार मिश्र भी नाव के जरिये अपने राहत दल के साथ मौके पर पहुंचे, परन्तु भजन-कीर्तन में लीन लोग अपनी धार्मिक आस्था के चलते वहाँ से निकलने को तैयार नहीं थे। काफी समझाने-बुझाने पर पहले फेरे में नाव में दो महिलाओं सहित कुल नौ लोगों को बाहर निकालने में सफलता मिली।

BDO and police officer narrowly escaped

शेष लोगों को निकालने हेतु नाव दोबारा मन्दिर की ओर जा ही रही थी कि पानी के तेज बहाव के कारण बीच भंवर में पलट गयी, जिससे नाव में सवार बीडीओ शबर तथा आरक्षी प्रभारी महापात्र पानी में गिर गये, परन्तु अग्निशमन दल द्वारा तत्परता प्रदर्शित करते हुये उन्हें तुरन्त बचा लिया गया। अग्निशमन दल द्वारा इसी प्रकार बचाव कार्य में हाथ बंटा रहे ग्राम सिरजापाली के समाजसेवी पार्थ साहू को भी बचाया गया। शेष लोगों के बाद में पानी कम होने पर वहां से सकुशल बाहर आ जाने का समाचार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *