सावधान रहिए… वैज्ञानिकों ने की भविष्यवाणी, 15 मई तक चरम पर होगी कोरोना महामारी
1 min readकानपुर, दिल्ली। विश्वभर में कोरोना महामारी फैली हुई है। वहीं भारत में कोरोना वायरस महामारी की रफ्तार दूसरे फेस में तेज हो गई है। प्रतिदिन के आंकड़ें को देखे तो अब तीन लाख के पार मरीजों की संख्या पहुंच गई है। भारत में इस समय के आंकड़ें चौकाने वाले है। 24 लाख से अधिक कोविड के एक्टिव केस हैं लेकिन एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले महीने की 15 तारीख तक यह आंकड़ा 33 से 35 लाख के बीच पहुंच सकता है। कहा जा रहा है कि मई में कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या अपने पीक पर होगी। हाल में सामने आया विशेषज्ञों का यह दावा सरकार और लोगों की चिंता बढ़ाने वाला है।
भारत इस समय कोरोना वायरस की दूसरी भयानक लहर से जुझ रहा है। इधर, करीब 10 दिनों से स्थिति और भी खराब हो गई है। शुक्रवार को सामने आए 3,32,730 नए मरीजों के साथ अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 24,28,616 पहुंच गई है जबकि देश में अब तक कुल 1,62,63,695 लोग महामारी से संक्रमित हो चुके हैं। आईआईटी वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किए गए एक गणितीय मॉड्यूल की मानें तो 15 मई तक देश में कोरोना एक्टिव मामलों की संख्या 33-35 लाख के बीच में होगी।
आपको बता दें कि महाराष्ट्र, दिल्ली और छत्तीसगढ़ में कहर डालने के बाद अब देश के अन्य राज्यों में स्थिति खराब होती जा रही है। कानपुर और हैदराबाद में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के वैज्ञानिकों ने अपनी एक रिपोर्ट में भविष्यवाणी की है कि कोरोना मामलों में गिरावट से पहले मध्य मई तक संक्रिय मामलों में लगभग 10 लाख मरीजों की बढ़ोतरी होगी। आईआईटी वैज्ञानिकों ने एक गणितीय मॉड्यूल तैयार किया है जिससे यह गणना की गई है कि 11 से 15 मई के बीच कोरोना वायरस के एक्टिम मामले अपने चरम पर होंगे। वैज्ञानिकों ने यह भी कहा कि दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान और तेलंगाना में 25-30 अप्रैल तक सर्वाधिक नए मामले देखने को मिल सकते हैं। वैज्ञानिकों का कहना है कि सुरक्षा ही बचाव है। बेवजह घरों से बाहर न निकले। कोविड नियमों का पालन करें और स्वस्थ्य रहे।