Recent Posts

February 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

अपने आसपास की घटनाओं से रहें सावधान

1 min read
Be careful with the events around you

अनजान व्यक्ति संदिग्ध आदमी की खबर पुलिस को दें
बागडिही। झारसुगुडा जिला लईकेरा थाना में थाना प्रभारी विश्वपति पंडा (आईआईसी)  के अध्यक्षता में प्रति माह की तरह इस बार भी हमारी पुलिस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज कल ठगी, चोरी की बार दात, मोटरसाइकिल की डिक्की से रूपये चोरी होना आमतौर पर देखा जा रहा है। अंचल में हो रही सांप काटने,  आकाशीय बिजली के कारण हो रही अकाल मृत्यु, परिवारिक कलह, अनजाने लोग, बैंक से नगद लेन देन करते समय चौकन्ना रहना जैसे और भी कई घटनाओं से अवगत होने के बाद भी हम लापरवाही बरतने लगते हैं। दुर्घटना, सांप काटने, आकाशीय बिजली, अकाल मृत्यु के मामले में शव का पोस्टमार्टम करने की जरूरत है। जबकि कई लोग पोस्टमार्टम नहीं करवाते और सरकारी सहायता से वंचित रह जाते हैं। किसी भी प्रकार की घटना-दुर्घटनाओं की जानकारी पुलिस विभाग को देने की बात पर जोर दिया गया ताकि घटनाओं को कुछ हद तक रोका जा सकें। आजकल बैंक के आसपास मोटर साइकिल डिक्की चोर सक्रिय रूप से घटनाओं को अंजाम देने में सफल हो रहें हैं। कोई संदिग्ध आदमी दिखाई देता है तो पुलिस विभाग को खबर करें।

Be careful with the events around you

नये व अनजान नम्बर से फोन आता है और आपके बैंक एकाउंट की जानकारी मांगे तो सावधान हो कर दिमाग से काम ले और इस बारे में घर के सदस्यों को भी अवगत कराने के साथ – साथ पुलिस विभाग को जानकारी अवश्य देवे।साथ ही बेपरवाह हो कर तेज गति से गाड़ी चलाना, स्कूल के समय पर भारी वाहनों का गाँव में प्रवेश पर रोकने के सहित कई विषयों पर चर्चा की गयी। इस अवसर पर आनन्द अग्रवाल, सुशील कुमार पटेल, हेमसागर बेहेरा, संतोष पटेल, निर्मल कुमार, सरोज नाएक, मेनका दास, क्षेत्र मोहन माझी, रोहित नाएक व पत्रकार अजय कुमार शर्मा, सहित पुलिस विभाग व हमारी पुलिस समिति के सदस्यों की मौजूदगी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *