Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

नेशनल हाईवे पर दौड़ते आया भालू, स्कॉर्पियो चालक ने लगाया अचानक ब्रेक, 3 वाहन टकराया, 4 लोग घायल 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर गरियाबंद सड़क पर वन चौकी के पास की घटना

गरियाबद -मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाईवे 130 सी मुख्य मार्ग में आज शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे के आसपास मैनपुर के तरफ से गरियाबंद की तरफ से जा रहा एक स्कार्पियो वाहन मुख्य मार्ग में जंगल के तरफ से वन्य प्राणी भालू सड़क पर आ गया। भालू को बचाने के लिए स्कॉर्पियो वाहन चालक में अचानक ब्रेक लगा दिया ब्रेक लगाने से स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर घूम गई और स्कॉर्पियो के पीछे जा रहे दो बोलोरो वाहन स्कॉर्पियो से जा टकराया जिससे स्कॉर्पियो की एक साइड पूरी तरह डैमेज हो गया और वाहन में सवार चार लोग घायल हो गए जिसे तत्काल मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया अस्पताल में प्रारंभिक उपचार के बाद घायल यात्री अपने घरों के तरफ रवाना हुए।

मिली जानकारी के अनुसार नगरी सिहावा के तरफ से बाराती वाहन आज शुक्रवार को मैनपुर होते हुए भिलाई वापस जा रहे थे सुबह मैनपुर बस स्टैंण्ड में सभी लोगों ने रुक कर चाय पीकर गरियाबंद मार्ग से भिलाई जा रहे थे मैनपुर से महज 05 किलोमीटर दूर गरियाबंद मार्ग में हनुमान मंदिर के सामने वन चौकी के आसपास अचानक जंगल से एक जंगली भालू निकालकर सड़क पर आ गया जंगली भालू को बचाने के लिए वाहन चालक ने जबरदस्त ब्रेक लगा दिया जिससे उसके पीछे आ रहे दो अन्य वाहन वापस में टकरा गई हालांकि पीछे वाहन चालकों के सूझबूझ से एक बड़ी दुर्घटना टली, स्कॉर्पियो वाहन चालक रमेश चौहान ने बताया नगरी सिहावा क्षेत्र से बारात में शामिल होकर तीन भिलाई लौट रहे थे और अचानक सड़क के ऊपर भालू आ जाने से भालू को बचाने के लिए ब्रेक लगाना पड़ा और उनके पीछे आ रहे वाहन आपस में टकरा गई ।