Recent Posts

November 20, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

जेके पेपर मिल और स्पर्श की ओर से भाषण प्रतियोगिता

1 min read
behalf of JK Paper Mill and Sparsh

रायगढ़ा। रायगढ़ा जिला के चांंदिली पंचायत अंतर्गत जेके पेपर मिल की ओर से स्वतंंत्रता दिवस मनाने के उपलक्ष्य में अंत: ब्लॉक भाषण प्रतियोगिता का आयोजतन किया गया। उस प्रतियोगिता में रायगढ़ एवं कोलनरा ब्लॉक के 54 विद्यालयों में से 702 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। 5 क्लस्टर में सेमिफाइनल  में से 77 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था। सब जुनियर चौथी से पांचवी, जूनियर में छठी से आठवीं एवं सीनियर में नौंवीं से दसवीं के छात्र-छात्राएं शामिल थे। छात्र-छात्राओं को विषय वस्तु नवभारत निर्माण छात्रों की भूमिका, जुनियर विभाग में मोबाइल फोन का व्यवहार एवं छात्रों पर उसका प्रभाव, सबजुनियर  वर्ग में माता पिता ही भगवान आदि शामिल था। उन लोगों में सीनियर वर्ग के धीरत कुमार साहू, ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

behalf of JK Paper Mill and Sparsh

आशु बोष दोरा ने दूसरा एवं जी।कविता ने तीसरा  स्तान प्राप्त किया। अदर्श विद्यालय केलनरा ने तीसरा एवं भाग्यवती ताडिंगी ने चौथा स्थान प्राप्त किया। जूनियर वर्ग में शुभस्मिता जेना, स।सी।बी मंदिर जेकेपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि राजेन्द्र कौशल्या आश्रम स्कूल भाकुरगुड़ा ने दूसरा, बंदना पात्र, स।सी।बी। मंंदिर ने दूसरा एवं पिंकी पालका, तीसरा उच्च प्राथमिक विद्यालय देवदोला विजयी हुआ। सबजुनियर में श्रीश्रद्धांजलि प्रियदर्शिनी, स,सी,बी मंदिर जेकेपुर प्रथम, स््थान प्राप्त किया। जबकि सुनयना  साहू स।सी।बी मंदिर जेकेपुर द्वितीय, जेमावती उरलका आश्रम स्कूल कोलनरा द्वितीय एववं प्राची पृष्टी उच्च प्राथमिक विद्यालय कोलनरा ने तीसरा ्सथान प्राप्त किया। इस कार्यक्रम को श्रीमती बेला सुरी, सभानेत्री  जेके महिला मंडल  ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसमें विचारक के तौर पर गौरीशंकर पटनायक, जेनेरल मैनेजर (क्वालिटी) जेकेपीएम अशोक कुमार मिश्र, प्रिंसिपल धन दो के विज्ञान जुपिटर कॉलेज के बद्रीनारायण महापात्र, अंग्रेजी अध्यापक एलएस हाईयर सेकेंडरी कॉलेज जेकेपुर श्रीभास्कर चंद होता, सच्चिदानंद बेबर्त्ता, शिक्षिका श्रीमती सुजाता प्रधान शामिल थी। विजेता छात्र-छात्राओं को जेके पेपर मिल परिसर में स्वतंत्रता दिवस मनाने के अवसर पर उपाध्यक्ष  (कार्मिक) पवन कुमार सुरी ने पुरस्कृत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *