बिल्थरारोड … मॉल संचालक के अपहरण मामले में आया नया मोड़
1 min readबिल्थरारोड (बलिया) । केके मॉल के मालिक खालिद लारी उर्फ कैफ लारी के अपहरण के संदिग्ध मामले में बुधवार को अचानक नया मोड़ आ गया। बिल्थरारोड बलिया से सटे देवरिया जनपद के लार थाना की पुलिस ने सादे वर्दी में बुधवार को केके मॉल संचालक के चौकिया मोड़ स्थित आवास पर पहुंची और अब तक अपहरण होने पर पुलिसिया कार्रवाई न होने की शिकायत कर रहे संचालक खालिद लारी उर्फ कैफ लारी को साथ लेते गई। इससे परिजनों समेत बिल्थरारोड में खलबली मच गई।
देर शाम लार थाना पुलिस ने मोबाइल फोन पर बताया कि दर्जनों लोगों से विदेश भेजने व जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये लेने के मामले की शिकायत पर बिल्थरारोड के मॉल संचालक एवं लार निवासी खालिद लारी उर्फ कैफ लारी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि उन्होंने अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की।
बता दें कि पिछले तीन दिन से गायब होने के बाद मंगलवार की तड़के सुबह उक्त माल संचालक को पुलिस ने कुंडैल रेल ढाला के पास रेलवे ट्रैक के पास बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा था। मॉल संचालक के हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में चूनानुमा पाउडर भरकर मुंह बांधा गया था। परिजन लगातार बदमाशों द्वारा अपहरण व हत्या का प्रयास किए जाने की घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जबकि उभांव थाना पुलिस मामले को पहले से ही संदिग्ध मानकर जांच करने में जुटी थी।