Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिल्थरारोड … मॉल संचालक के अपहरण मामले में आया नया मोड़

1 min read
belthara road

बिल्थरारोड (बलिया) । केके मॉल के मालिक खालिद लारी उर्फ कैफ लारी के अपहरण के संदिग्ध मामले में बुधवार को अचानक नया मोड़ आ गया। बिल्थरारोड बलिया से सटे देवरिया जनपद के लार थाना की पुलिस ने सादे वर्दी में बुधवार को केके मॉल संचालक के चौकिया मोड़ स्थित आवास पर पहुंची और अब तक अपहरण होने पर पुलिसिया कार्रवाई न होने की शिकायत कर रहे संचालक खालिद लारी उर्फ कैफ लारी को साथ लेते गई। इससे परिजनों समेत बिल्थरारोड में खलबली मच गई।

belthara road
देर शाम लार थाना पुलिस ने मोबाइल फोन पर बताया कि दर्जनों लोगों से विदेश भेजने व जमीन बेचने के नाम पर लाखों रुपये लेने के मामले की शिकायत पर बिल्थरारोड के मॉल संचालक एवं लार निवासी खालिद लारी उर्फ कैफ लारी से पूछताछ की जा रही है। हालांकि उन्होंने अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की।
बता दें कि पिछले तीन दिन से गायब होने के बाद मंगलवार की तड़के सुबह उक्त माल संचालक को पुलिस ने कुंडैल रेल ढाला के पास रेलवे ट्रैक के पास बरामद कर सकुशल परिजनों को सौंपा था। मॉल संचालक के हाथ-पांव रस्सी से बंधे हुए थे और मुंह में चूनानुमा पाउडर भरकर मुंह बांधा गया था। परिजन लगातार बदमाशों द्वारा अपहरण व हत्या का प्रयास किए जाने की घटना को लेकर पुलिसिया कार्रवाई की मांग कर रहे थे, जबकि उभांव थाना पुलिस मामले को पहले से ही संदिग्ध मानकर जांच करने में जुटी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *