Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

राज्य स्तरीय बैडमिंटन में बीईएम विद्यालय विजेता

1 min read
BEM school winners in state level badminton

ब्रजराजनगर।  राउरकेला के इस्पात इन्डोर स्टेडियम में दो दिवसीय राज्य स्तरीय सीआईएससीई विद्यालय समूह का बैटमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।  इस प्रतियोगिता में राज्य की आठ जोन ने हिस्सा लिया था।  इसमें बेलपहाड़ इंग्लिस मीडियम स्कूल की बैडमिंटन टीम ने झारसुगुड़ा जोन का प्रतिनिधित्व कर सीनियर विभाग में विजेता एवं जूनियर टीम ने उपविजेता का खिताब जीता है।

BEM school winners in state level badminton

सीनियर विभाग में झारसुगुड़ा जोन ने राउरकेला जोन को 2-0 सेट से परास्त कर विजेता तथा जूनियर दल ने 1-2 सेट में भुवनेश्वर जोन से पराजीत होकर उपविजेता का खिताब जीता है।  बीईएम विद्यालय के वरुण मिश्र मिश्र, शशांक आइच, प्रत्युष साहू, देवव्रत सोलंकी एवं शिवम  दे  तथा सेन्टमेरी विद्यालय के छात्र सनवित जोशी, मोहित लाना ने झारसुगुड़ा जोन का प्रतिनिधित्व किया था।  इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए दल सहित  बीईएम विद्यालय के क्रीड़ा शिक्षक हमिद कुमार महापात्र एवं मनोज कुमार बिंधाणी राउरकेला गए थे।  विद्यालय के सफल विद्यार्थियों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।  इस सफलता पर विद्यालय की अध्यक्षा रमा कार्त्तिक, उपाध्यक्षा मिनती महापात्र, विद्यालय प्रबंधन कमेटी सदस्य एवं सभी शिक्षकों ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *