वर्षा में बैतारी की गलियाँ बदहाल… किचड़ से ग्रामीण त्रस्त
1 min readमहासमुँद – शिखादास
जनपद पंचायत सराईपाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बैतारी में कुछ वार्ड में क्रान्कींटीकरण नाली निर्माण न होने पर वर्षांत माह के पानी जगह जगह भरा हुआ है जिससे की मच्छरों का फैलाव व जिस गली में क्रांकीट करण हुए हैं वहां भी पानी व किचड से ग्रामीणों को समस्या का सामना करना पड़ रहा है ।
कीचड व बदबुमय सड़क से अनेक प्रकार की बीमारी फैलने की संभावना है । अतः जनपद पंचायत सराईपाली मुख्य कार्यपालन अधिकारी से सादर निवेदन के साथ उक्त गांव की समस्या के समाधान हेतु श्रीमान टिकेश्वर मिश्रा आर. टी. आई. एवं सामाजिक कार्यकर्ता बैतारी सराईपाली ने हमारी media के माध्यम से निराकरण व प्रशासन का ध्यानाकषॆण समाधान हेतु चाहा है ।
शब्द नही चित्र बयाँ कर रहे
पँचायती राज के प्रतिनिधियों को अपनी जवाबदेही नजर नही आती ।