सीआईआई एनर्जी कॉन्क्लेव में बेहतर ऊर्जा प्रबंधन आरएसपी पुरस्कृत
1 min readराउरकेला। राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) को बड़े पैमाने पर ऊर्जा संरक्षण’ वाले श्रेणी में उत्कृष्टता प्रदर्शन के लिए पूर्वी क्षेत्र के कॉन्फेडरेशन आॅफ इंडियन इंडस्ट्री (सीआईई) द्वारा प्रतिष्ठित एनकॉन अवार्ड प्रदान किया गया। 24 अगस्त 2019 को कोलकाता में आयोजित सीआइआइ एनर्जी कॉन्क्लेव में आरएसपी के ऊर्जा प्रबंधन विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक बीपी पांडे और सहायक प्रबंधक हिमांशु मिश्रा द्वारा प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्त किया गया।
गर्व की बात है कि पहली बार इस साल अपने इस उत्कृष्ट प्रदर्शन पर आरएसपी को 4।5 स्टार की रेटिग मिली है।सीआईई उत्पादन और सेवा के क्षेत्रों में संगठनों को ऊर्जा प्रयोग और ऊर्जा संरक्षण के दिशा में उनके व्यवस्थित, सराहनीय और गहन प्रयासों के मान्यता स्वरुप यह पुरस्कार प्रदान करता है। मूल्यांकन की गई कंपनियों को 5 स्टार की उच्चतम रेटिग के साथ सभी वैधानिक आवश्यकताओं को पूरा करने के संबंध में उनके प्रदर्शन के आधार पर स्टार रेटिग से सम्मानित किया जाता है।आरएसपी ऊर्जा खपत पर विशेष जोर देने के साथ अपने तकनीकी-आर्थिक पैरामीटर में सुधार के लिए अथक प्रयास कर रहा है। इसके परिणाम स्वरूप 2015-16 में विशिष्ट ऊर्जा की खपत 6।498 गीगा कैलोरी प्रति टन क्रूड स्टील से घटकर 6।259 गीगा कैलोरी प्रति टन क्रूड स्टील हो गई है। प्लांट ने 6।0 गीगा कैलोरी प्रति टन क्रूड स्टील की विशिष्ट ऊर्जा खपत को प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है। जो लागत में कमी और पर्यावरण प्रबंधन के क्षेत्र में काफी सकारात्मक प्रभाव डालेगा।यह पुरस्कार आरएसपी कर्मीसमूह को नए शिखरों को तय करने के लिए प्रेरणास्पद साबित होगा।