Recent Posts

January 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

सावधान… रात को मैनपुर अचानक आने वाले मुसाफिरों को आवारा कुत्तों का झुंड दौड़ा दौड़ाकर कर रहा है बुरा हाल

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • मैनपुर क्षेत्र में आवारा कुत्तों के आतंक, तीन दिनों के भीतर 9 लोगों को काटा

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर सहित आसपास अंचल के गांवों में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक व्याप्त है पिछले तीन दिनो के भीतर 09 लोगो को अवारा कुत्तो ने बुरी तरह से काटा है जिसमें से चार लोगो का मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचार किया गया है और कुछ लोग नीजी अस्पतालो में इलाज करवा रहे हैं। आवारा कुत्तों ने स्कूल से पढाई कर शनिवार को घर लौट रहे नवमुड़ा के दो बच्चे को काटा जिनका उपचार मैनपुर अस्पताल में किया जा रहा है। मैनपुर तालाब में नहाने गये नगर के युवक को आवारा कुत्तो के झुंड ने काटा युवक ने कुत्तो से बचने के लिए तालाब के भीतर घुस गया और आने जाने वाले ग्रामीणो ने जब कुत्तो के झुंड को वहा से भगाया तब कही जाकर ग्रामीण अपने घर लौटे।

आवारा कुत्तों द्वारा ग्रामीण इलाको के गांवो में भी जमकर आतंक मचाया जा रहा है। पिछले कई दिनो से मैनपुर अस्पताल में लगातार आवारा कुत्तों से काटने से इलाज कराने लोग पहुंच रहे हैं।

मैनपुर नगर में रात में मुशाफिर अचानक पहुंच जाये तो कुत्तो का दल दौड़ा दौड़ाकर बुरा हाल कर डालता है

नगर में अचानक यदि कोई मुशाफिर रात को पहुच जाए तो ये आवारा कुत्तों का झुंण्ड अकेले मुशाफिर को रात भर इधर उधर दौडाने मे ंकोई कसर नही छोंडगें कई बार अचानक पहुचने वाले मुशाफिर मेहमान अवारा कुत्तों के आंतक के शिकार हो चुके है। क्षेत्र के लोगों ने इन अवारा कुत्तों से निजात दिलाने की मांग कई बार किया है लेकिन न तो इस ओर संबंधित विभाग द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न ही पशु चिकित्सालय द्वारा। रात भर कुत्तो के भौंकने से लोग हलाकान हो रहे है। सबसे ज्यादा खतरा छोटे छोटे बच्चों को लेकर होती है रात्रि कालिन अवागमन करने वाले लोग डण्डे या पत्थर ईट लेकर रास्ता पार करते हैं तो वही ये आवारा कुत्ते सुने पन का फायदा लेकर लोगो को दौड़ाने मे कसर नही छोड़ते है।

बड़े शहरों से लाकर मैनपुर नगर के किनारे सड़क में उतार देते है कुत्तों को

अचानक मैनपुर नगर व क्षेत्र में आवारा कुत्तों की संख्या बढ़ने के पीछे नगर व क्षेत्र के लोगों ने जो जानकारी दिया है वह काफी चैकाने वाला है। पिछले कुछ माह के भीतर बड़े शहरो से आवारा कुत्तो को वाहनो में भरकर मैनपुर नगर व आसपास ग्राम के नजदीक छोड़ दिया जा रहा है। पिछले दिनों आवारा कुत्तों को छोड़ते एक पिकअप चालक को क्षेत्र के लोगों ने पकड़ा भी था लेकिन जंगल क्षेत्र होने के कारण मौके का फायदा उठाकर वह भाग गया।