सर्वहारा वर्ग का भला समाजवाद के विचार धारा के रास्ते पर ही चलकर हो सकता
भदोही । समाजवादी पार्टी के नेता राजेंद्र एस बिन्द राजनीति के क्षेत्र में अपनी पहचान तो बनाई ही हाथ ही समाज सेवा के काम को ही उसी तल्लीनता के साथ करते आ रहे हैं। जहां इन दिनों नेताओं का एक दल से दूसरे दल में जाने का धमाचौकड़ी मची हुई है, वहीं मिर्जापुर से समाजवादी पार्टी द्वारा टिकट कटने के बावजूद उन्होंने समाजवादी पार्टी का साथ नहीं छोड़ा ।
क्योंकि उनका मानना है कि देश के गरीब और सर्वहारा वर्ग का भला समाजवाद के विचार धारा के रास्ते पर ही चलकर हो सकता है। समाजवाद उनके रग रग में भरा है इसलिए उन्होंने दूसरी पार्टियों द्वारा निमंत्रण मिलने के बावजूद समाजवादी पार्टी के साथ रहना ज्यादा मुफीद समझा। दोस्तों कांग्रेस जो पिछले लंबे अरसे से देश की सत्ता पर काबिज रही परंतु सर्वहारा वर्ग के विकास और उत्थान लिए जो काम उसे करना चाहिए था, वह काम नहीं किया और इसी का परिणाम हुआ कि भारतीय जनता पार्टी जैसी पूंजीवादी विचारधारा की पोषक पार्टी आज सत्ता में काबिज हो गई। दोस्तों गरीब और दलित तथा पिछड़े लोगों का उत्थान समाजवाद के रास्ते पर ही चलकर हो सकता है। इसलिए समाजवादी विचारधारा से जुड़िए और हासिये पर पड़े हर व्यक्ति के उत्थान के लिए अपना योगदान दें।