Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कोसरिया मरार समाज भाठीगढ राज के भागीरथी पटेल अध्यक्ष, हरिश्वर पटेल कार्यकारणी अध्यक्ष एवं उत्तम पटेल सचिव चुने गये

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। तहसील मुख्यालय मैनपुर पटेल समाज भवन में कोसरिया मरार (पटेल) समाज भाठीगढ राज की बैठक आयोजित किया गया, बैठक का शुभारंभ ईष्टदेवी मां शाकम्भरी की पुजा अर्चना कर किया गया। इस दौरान वार्षिक आय व्यय की जानकारी पूर्व अध्यक्ष पवन पटेल द्वारा दिया गया तथा समाज के विकास और उत्थान के लिए चर्चा किया गया।

बैठक में भाठीगढ राज कोसरिया मरार समाज की नई कार्यकारणी चुना गया, जिसमें सर्व सम्मति से भाठीगढ कोसरिया मरार समाज के अध्यक्ष भागीरथी पटेल हरदीभाठा को चुना गया, कार्यकारणी अध्यक्ष हरिश्वर पटेल मैनपुर एंव सचिव उत्तम पटेल मैनपुर , उपाध्यक्ष गोपीराम , परमांनद पटेल, हेमलाल पटेल, कोषाध्यक्ष पवन पटेल, धनेश्वर पटेल, महामंत्री तिजेश्वर पटेल, कृष्णकुमार पटेल, संरक्षक पवन पटेल, पीटाराम पटेल, रामरतन पटेल, मुरलीधर, दिलवर पटेल, युगलकिशोर पटेल, कुंदन पटेल, संतोष पटेल एंव सलाहाकार लालाराम पटेल, पंचम पटेल, तुलाराम पटेल, थानूराम पटेल, कुंवर सिंह पटेल, चित्रसेन पटेल, को सर्व सम्मति से चुना गया, नवनियुक्त अध्यक्ष भागीरथी पटेल ने कहा कि समाज के द्वारा उन्हे जो जिम्मेदारी दिया गया है। उस जिम्मेदारी में पुरी तरह खरा उतरने का प्रयास करूंगा, और समाज के विकास के लिए कार्य करूंगा, कार्यकारणी अध्यक्ष हरिश्वर पटेल ने कहा कि कोसरिया मरार समाज के युवाओं को स्व रोजगार से जोडकर समाज को और आर्थिक रूप से सक्षम बनाने के लिए कार्य करने की जरूरत है।

उन्होंने खासकर समाज के युवाओ से आह्वान किया है कि अपने उर्जा का उपयोग समाज हित में करें । इस बैठक में प्रमुख रूप से पन्ना पटेल, ओमप्रकाश पटेल, राधेश्याम पटेल, कांति पटेल, डोमार पटेल, गणेशराम, गुमान पटेल, भोला पटेल, हेमंत पटेल, ईश्वर पटेल, रामेश्वर पटेल, पीलाराम, खेमराज पटेल, त्रिलोक पटेल, गणेश पटेल, टेसूराम पटेल, गंगाराम पटेल, शेषनारायण पटेल, दीनु पटेल, जागेश्वर पटेल, सौरभ पटेल, सुरज पटेल, ओमशंकर पटेल, विद्यानदंन पटेल, मनीष पटेल, त्रिभुवन पटेल, चिरंजीव पटेल, सुनील पटेल, परमेश्वर पटेल, कमलकिशोर पटेल, मधुसुदन पटेल, साकेत पटेल, सुमन पटेल, देवेन्द्र पटेल सहित भाठीगढ राजभर के पटेल समाज के लोग सैकडो की संख्या में उपस्थित थे। बैठक का संचालन गोविन्द पटेल ने किया।