Recent Posts

February 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

परशुराम मंदिर में ब्राह्मण महिलाओं की भजन संध्या व मनभावन रंगोली

1 min read
Bhajan evening and pleasing rangoli of Brahmin women in Parashuram temple

राउरकेला। ब्राह्मण समाज की महिलाओं द्वारा रंगोली व भजन संध्या का आयोजन हनुमान वाटिका स्थित परशुराम मंदिर में किया गया।हर महीने समाज की महिलाओं की ओर से शाम 4:00 बजे से 6:00 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया जाता है ।

Bhajan evening and pleasing rangoli of Brahmin women in Parashuram temple

इसी कड़ी में बुधवार को मंदिर परिसर में महिलाओं द्वारा भजन संध्या के साथ-साथ रंगोली का भव्य आयोजन किया गया। इसमें बच्चे भी शामिल हुए सभी विजेता प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया गया रंगोली कार्यक्रम के जज के रूप मंो उषा सिंघवी  व ममता गौतम ने निर्णय दिया। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष सचिव एवं पदाधिकारी   के द्वारा सभी विजेताओं को पुरस्कार दिलाया गया इस आयोजन में अनिता जोशी,  सीमा चौहान,सुमन शर्मा,  माधवी पुरोहित,शमिर्ला शर्मा, रेखा पुरोहित,लक्ष्मी शर्मा, मोनिका शर्मा,अनीता शर्मा, बिना देवी,भारती पारीक,राधा देवी इन सभी महिलाओं का अहम योगदान रहा।वह समाज के बच्चों ने जिसमें विशाखा शर्मा,प्रीति शर्मा,अचर्ना शर्मा, गुंजन शर्मा,रितु शर्मा,पूजा पारीक,गोल्डी शर्मा,यशिका शर्मा,खुशी शर्मा,करुणा शर्मा इन सभी बच्चों ने एक से बढ़कर एक रंगोली प्रस्तुत की अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *