Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भारतीय जनता पार्टी के गौठानों कि जगह भारतीय जनता पार्टी अपने कार्यकाल में रतनजोत से बायोडीजल खोजे:  अनीश सोलंकी 

1 min read
  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • लंदन से खाड़ी से डीजल मिलेगा बाड़ी से, भाकपा शासन काल मे रतनजोत से बायोडीजल बनाने में करोड़ों रूपये फुंकने के बाद भी बायोडीजल का अता पता नहीं है 

मैनपुर । गरियाबंद कांग्रेस कमेटी के जिला मीडिया प्रभारी अनिश सोलंकी ने भारतीय जनता पार्टी के द्वारा गौठानो पर कर रहे राजनीति को ढकोसला बताते हुए कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी मे दम है तो वे अपने कार्यकाल के समय रतनजोत से बायोडीजल से सरकार को कितना राजस्व मिला है उसका हिसाब जनता को बताये करोड़ो खर्च के बाद आज बायोडीजल तो कही नजर नहीं आता लेकिन आज भी कई दीवारो पर पूर्व सरकार द्वारा लिखाये गये नारे जरूर नजर आते है की लंदन से न खाड़ी से डीजल मिलेगा बाड़ी से छत्तीसगढ़ मे भाजपा शासन काल में बायो डीजल बनाने के लिये भाजपा सरकार द्वारा करोड़ो रूपये पानी कि तरह बहा दिये लेकिन भाजपा सरकार द्वारा इस योजना जमकर किये भ्रष्टाचार के चलते योजना का लाभ छत्तीसगढ़ की जनता को नहीं मिला।

भारतीय जनता पार्टी के लोग आज कांग्रेस शासनकाल में गौठानो में घूम घूम कर गौठान योजना का दुसप्रचार कर रहे है जबकि छत्तीसगढ़ कि भूपेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे गौठान योजना का लाभ प्रदेश के लाखों महिला परिवार को मिल रहा है गौठान मे गोबर बेचकर प्रदेश के लोग एक अच्छी आय अर्जित कर रहे हैं। विपक्षी पार्टी के पास वर्तमान कांग्रेस सरकार के विरुद्ध कोई मुद्दा नहीं हैं। इसलिए भाजपा पार्टी गौठान पहुंचकर लोगो को गुमराह करने कि कोशिस कर रहे है लेकिन वे अपने मंसूबे पर क़ामयाब नहीं होंगे अगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में दम है तो वे जनता को बताये कि रतनजोत से बायो डीजल बनाने कितना राशि खर्च कि गई थी और रतनजोत से बनाये गये डीजल से कितना राजस्व छत्तीसगढ़ सरकार को मिला था।

भारतीय जनता पार्टी ने छत्तीसगढ़ के 15 साल के कार्यकाल मे भ्रष्टाचार को जमकर अंजाम दिया है जिसको छत्तीसगद कि जनता भली भाति जानती है।  उन्होंने आगे कहा कि ज़ब 15 साल प्रदेश मे भाजपा कि सरकार थी तब प्रदेश मे एक बार भी ईडी का छापा नहीं पड़ा था लेकिन प्रदेश मे कांग्रेस सरकार के लगभग चार साल के कार्यकाल मे छत्तीसगढ़ मे ईडी कार्यवाही करवा कर कांग्रेस सरकार कि छवि खराब करने कि नाकाम कोशिस कि जा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री के d पनामा घोटाला का पुख्ता सबूत रहने के बाद भी केंद्र सरकार द्वारा आज तक किसी भी प्रकार कि कार्यवाही नहीं करना इस बात को साफ करता है कि ईडी सिर्फ भाजपा पार्टी को छोड़कर कांग्रेस पार्टी व अन्य पार्टियों डराने के लिये भेजा जा रहा है लेकिन प्रदेश कि कांग्रेस सरकार इस तरह कि कार्यवाही से डरने वाली नहीं है हमारी पार्टी इसका डटकर मुकाबला करेगी और मुहतोड़ जवाब भी देगी