नंद कुमार बघेल के साथ केक काटकर भीखम देवांगन ने सहपरिवार मुख्यमंत्री का जन्मदिन मनाया
गोलू कैवर्त बलौदाबाजार
प्रदेश के लोकप्रिय जनहितैषी यशस्वी मुख्यमंत्री का भूपेश बघेल के जन्मदिन पर बीरगांव नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष भीखम देवांगन ने मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल के पिता श्री नंद कुमार बघेल के साथ अपने निवास स्थान बीरगांव में केक काटकर सहपरिवार जन्मदिन मनाया.
मुख्यमंत्री की लंबी आयु ,स्वस्थ जीवन की ईश्वर से कामना किये गए ।वहीं जन्मदिन के उपलक्ष्य में श्री भीखम देवांगन ने वृक्षारोपण कर सार्थक पहल किये गए हैं।इस मौके पर कल्याण साहू, विजय देवांगन,दुर्गेश देवांगन, रामावतार देवांगन, सहित भीखम देवांगन के दोनों सुपुत्री भी मौजूद थे।