Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर, नदी नालों की तरफ नहीं जाने की अपील भीखम देवांगन ने लोगों से की

गोलू कैवर्त बलौदाबाजार

लगातार हो रही बारिश से जंहा नदी नाले एवं तालाब उफान पर हैं वहीं जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हैं।लगातार हो रही बारिश के चलते बाढ़ का खतरा से इंकार नहीं किये जा सकता है।राज्य सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से गॉव में मुनादी कराकर नदी नालों की तरफ नहीं जाने की लोगों से अपील किये गए हैं।नदियों एवं नालों में आए बाढ़ से जान माल की खतरा मंडरा रहा है।

गौरतलब हो कि लगातार हो रही ताबड़तोड़ बारिश से जनजीवन पुरी तरह से अस्त व्यस्त हैं।बारिश के चलते जंहा कच्ची मकान ढह कर गिरने का खबर हैं|

वहीं आवागमन की सड़कों पर पानी ऊपर से बहने के चलते आवागमन ठप्प है।बारिश का पानी लोगों के घरों में घुसने की खबर है ,वहीं विद्युत विभाग लवन के33/11केवी सबस्टेशन परिसर एवं कंट्रोल रूम में पानी भर गया है जिसके चलते विभाग को भारी समस्या से जूझना पड़ रहा है।

बारिश से खेत खलिहान लबालब दिख रहे हैं।ताबड़तोड़ बारिश से फसल नुकसान की चिंता किसानों में नजर आ रहा हैं।लगातार हो रही ताबड़तोड़ बारिश को देखते हुए कांग्रेसी नेता एवं नेता प्रतिपक्ष भीखम लाल देवांगन ने लोगों से अपील करते हुए वीडियो जारी कहा कि नदी नालों की तरफ स्नान करने ,घूमने एवं टहलने न जाए ,अभी कुछ दिनों घर पर रहने की अपील किये गए हैं।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *