Recent Posts

February 12, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भिलाई निगम को मिली 9 करोड़ 90 लाख के विकासकार्यों की स्वीकृति

1 min read
  • हुडको क्षेत्र के सीवरेज से लेकर हाउसिंग बोर्ड क्षेत्र के सड़क निर्माण भी शामिल

भिलाई निगम द्वारा 14 वें वित्त आयोग अंतर्गत भेजे गए प्रस्तावों में 9 करोड़ 90 लाख 41 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है। भिलाई विधायक देवेंन्द्र यादव के महापौर कार्यकाल के दौरान शासन को भेजे गए इन प्रस्तावों में वार्ड 26 एवं 27 अंतर्गत 1 करोड़ की लागत से MIG 2194 के सामने सम्पूर्ण क्षेत्र, ब्लॉक 1 से 21 MIG सी 2306 से लेकर हाउसिंग बोर्ड गुरुद्वारा तक एवं जामुल थाना अटल चौक से बुद्ध विहार होते हुए एकता चौक तक सीमेंटीकरण कार्य, हुडको क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 69 एवं 70 में 52 लाख की लागत से सीवरेज लाइन कार्य है।

वहीं सेक्टर 7 महाराणा प्रताप चौक से ग्लोब चौक सड़क किनारे 35 लाख की लागत से फुटपाथ निर्माण कार्य, मजदूर चौक से बीएसएनल चौक तक 43 लाख की लागत से फुटपाथ निर्माण, जयंती स्टेडियम क्षेत्र के सभी मार्गों पर 52 लाख की लागत से फुटपाथ निर्माण, भिलाई क्लब क्षेत्र अंतर्गत 52 लाख की लागत से फुटपाथ निर्माण।

15 लाख की लागत से वार्ड 37 सड़क 15-16, एवेन्यू सी, सड़क 2-3, SPA एवं स्वीपर मोहल्ला क्षेत्र सड़क किनारे फुटपाथ निर्माण, वार्ड 16 प्रगति नगर सड़क निर्माण कार्य, वार्ड 26 कालीबाड़ी चौक से गणेश मंदिर तक फुटपाथ निर्माण, वार्ड 27 समता चौक क्षेत्र फुटपाथ निर्माण, वार्ड 54 सड़क 27, 28, 29 के किनारे बैक लाइन पर फुटपाथ निर्माण, सेक्टर 4 खोखो मैदान, सेक्टर 4 सड़क 27 एवं WR के मध्य, सड़क 31-32 क्षेत्र में 16 लाख की लागत से फुटपाथ निर्माण के विकासकार्य शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *