सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कांदाडोगर परिक्षेत्र के भोले मांझी अध्यक्ष बनाये गए
- शेख हसन खान, गरियाबंद
गरियाबंद। गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के ग्राम दासोपारा चिचिया स्कूल भवन में आज रविवार को सर्व आदिवासी समाज युवा प्रभाग कांदाडोगर परिक्षेत्र की बैठक आयोजित किया गया जिसमें समाज के विकास और उत्थान पर चर्चा किया गया।

क्षेत्र में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को जोड़ने चर्चा किया गया। सर्व सम्मति से पदाधिकारी का चयन किया गया जिसमें अध्यक्ष भोले मांझी, संरक्षक पुलस्त मांझी, उपाध्यक्ष खिलेन्द्र कपील, सचिव टिकेश्वर सोरी, महासचिव रमेंश ओटी, कोषाध्यक्ष नेहरू मांझी, जयकिशन मरकाम, मिडिया प्रभारी कुंजबिहारी, डोलेश्वर धु्रवा, ओंकार नेताम, प्रवक्ता राजेश मरकाम, हिमांचल नेताम, मधु नागेश, सलाहकार परमांनंद नागेश, अमर कोमर्रा, टिकेश्वर नेताम, शिवप्रसाद नेताम को चुना गया।
