Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल ने लालू यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, गोबर घोटाला कर लालू यादव को भी पीछे छोड़ दिया- रमन सिंह

1 min read
  • आपने रमन सरकार को 15 साल देखा है कोई आरोप नहीं लग पाया
  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद। बिंद्रानवगढ़ विधानसभा के झाखरपारा में विशाल जन समूह को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा -भूपेश बघेल ने लालू यादव का रिकॉर्ड तोड़ दिया, उसने चारा घोटाला किया। इसने एक कदम आगे बढ़कर गोबर घोटाला कर लालू यादव को भी पीछे छोड़ दिया ।भूपेश बघेल की 21 दिनो मे छुट्टी हो जायेगी। पीएम मोदी ने गरीब जनता के लिए 18 लाख मकान स्वीकृत किया गया है । मैं आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं। भ्रष्टाचारीयों के सरकार को बदलने का अवसर है। आपने रमन सरकार को 15 साल देखा है कोई आरोप नहीं लग पाया ।

इस अवसर पर पूर्व सांसद चंद्रशेखर साहू विधायक डमरू धार पुजारी वह क्षेत्र के संत के रूप में जाने जाने वाले बाबा उदयनाथ आदि अनेक लोग उपस्थित थे।

डॉ रमन सिंह आगे कहा मोदी जी ने महिलाओं को 12 हजार सालाना देने की गारंटी दी है। जिससे कांग्रेस डरी हुए है। भूपेश अब महिला का चिंता कर घोखली घोषणा कर रहे है। इस क्षेत्र की जनता ने 15 साल भाजपा और मुझे आशीर्वाद दिया है, मुझे चावल वाले बाबा के रूप में जानते है। लेकिन भूपेश बघेल को दारू वाला बाबा के रूप में लोग पहचाने है।भुपेश ने कोयला चावल, दारू और गोबर मे भी पैसा कमाया। जमकर भ्रष्टाचार किया। भूपेश बघेल के पहचान दारू वाले कका के रुप मे होती है । जन घोषणा पत्र में विकास के कार्य करूंगा लिख के दिया था। पूर्व शराब बंदी, बेरोजगारी भत्ता। दो साल का बोनस, महिलाओं को 500 रुपए प्रति माह देने का वादा किया था। आज छतीगढ़ की जनता उनसे पूछ रही है जवाब देने की स्थिति में नहीं है । उनके मंत्री ही कहते हैं सारे वादे हम पूरा नहीं कर पाए।एक रुपए में चावल हमने शुरू किया था। बेहतर इलाज की व्यवस्था शुरू की थी।मैं इतना दूर से चलकर आपसे बात करने आया हूं की मोदी की गारंटी कभी खाली नहीं जाती। उन्होंने कहा है 2016-17 और 17 -18 का बोनस भी हम जल्द देंगे।

पूर्व कृषि मंत्री चंद्रशेखर साहू एवं भाजपा प्रत्याशी गोवर्धन मांझी ने कहा कांग्रेस ने तो गंगा कसम खाकर शराब बंदी की बात कही, लेकिन कोरोना काल में घर घर शराब पहुचाई। भाजपा कोरोना की दवाई दे रही थी और ये शराब सप्लाई कर रही थी। भूपेश बघेल ने केवल जनता को ठगा है, इसका जवाब हमे चुनाव में देना है।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने पत्रकारो से कहा मुख्यमंत्री की हालत इसलिए खराब है कि उनके सचिवालय के तीन-चार अधिकारी अभी भी भ्रष्टाचार और आपराधिक मामला में फंसे हुए हैं 5-6 लोग जेल में हैं जिसके चलते आने वाले समय को लेकर मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं,