भूपेश बघेल सरकार ने किसानों को सशक्त बनाया – स्मृति ठाकुर
1 min read- कोरोना के प्रति लोगों को जागरूक करने गांव-गांव स्कूटी से पहुंच रहीं है जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर
- रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वनांचल ग्रामीण ईलाके के लोगों को जागरूक करने और जरूरतमंदों को मदद् पहुचाने के लिए गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर इन दिनाें लगातार गांव गांव पहुंच रही है और तो और कई ग्रामों में जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर स्कूटी चलाते स्वंय पहुंच रही है। स्मृति ठाकुर प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी पुण्यतिथि से लेकर आज रविवार तक ग्राम कुल्हाडीघाट, जिडार, जाडापदर, कठवा, जोबा,दर्रीपारा, व अनेक ग्रामों तक पहुचकर ग्रामीणों से मुलाकात कर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लगातार मास्क, सेनेटाईजर का वितरण कर रहे हैं। आज अपने समर्थकोें के साथ अचानक स्कूटी से ग्राम भेजीपदर व आसपास के ग्रामों में पहुंचकर दवाई कीट का वितरण भी किया गया और सभी लोगो से कोरोना से बचने वैक्सीन लगाने सामाजिक दुरी का पालन करने अपील कर रही है।
ओडिसा सीमा से लगे ग्रामों में राशन सामग्री का वितरण
आज जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर द्वारा ओडिसा सीमा से लगे ग्रामों में पहुंचकर लोगों को राशन सामग्री का वितरण किया गया, और कई जरूरतमंदो के समस्याआें को सुना गया, उनके समस्याआें के समाधान करने का आश्वासन दिया गया है । जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न राजीव गांधी जी की 30 वी पुण्यतिथि के अवसर पर 21 मई से 24 मई तक कांग्रेस द्वारा सभी गांवो तक पहुंचकर कोरोनो से बचाव के लिए मास्क, साबून, सेनेटाईजर, आवश्यक दवाईयों का कीट वितरण के साथ प्रदेश में चलाये जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम के तहत मेरा बुथ कोरोना मुक्त अभियान चलाते हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लेागो को टीकाकरण कराने अपील किया जा रहा है।
श्रीमती ठाकुर ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वः राजीव गांधी के ग्रामीण परिवेश की कल्पना को साकार करने का काम किया जा रहा है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के साथ साथ गोधन न्याय योजना के अंतर्गत गौठानों का निर्माण कराने के साथ साथ पशु पालकों 2 रूपये प्रति किलो दर से गोबर की खरीदी की जा रही है।
भूपेश बघेल सरकार राज्य के किसानों को समृध्द और खुशहाल बनाने के लिए निंरतर प्रयासरत है। इस मौके पर प्रमुख रूप से अमलीपदर ब्लाॅक कांग्रेस अध्यक्ष ललिता यादव, जिला उपाध्यक्ष सेवन पुजारी, अनुरांग वाघे, गोवर्धन ताम्रकर, युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी, आुशतोष सिंह राजपुत, चिराग ठाकुर , बंटी जैन, तुषार मिश्रा आदि उपस्थित थे ।