भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के विकास के लिए लगातार कर रही है कार्य : जनक ध्रुव
1 min read- शेख़ हसन खान, गरियाबंद
मैनपुर – आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव अपने दो दिवसीय दौरे पर मैनपुर, धवलपुर, नवागढ़, जोबा क्षेत्र के अलावा मैनपुर के दूरस्थ वनांचलो में बसे विशेष पिछड़ी कमार जनजाति ग्राम तुहामेटा पहुंचे जहां कमार जनजाति के लोगो ने कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया। ग्रामीणो एवं कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार आदिवासियो को जल, जंगल, जमीन का अधिकार दिलाने लगातार प्रयास कर रही है।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदिवासी कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष खेदू नेगी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, कमार विकास अभिकरण के सदस्य पिलेश्वर सोरी, जनपद सदस्य डाकेश्वर नेगी, कांग्रेस के महामंत्री निहाल नेताम, कांग्रेस के सचिव गेंदू यादव, चित्रांश ध्रुव, रामसिंग नागेश, संजय देववंशी, अशोक दुबे, शाहिद मेमन, भुवन यादव, रूपेन्द्र सोम, टीकमसिंह कपील, जन्मजय नेताम, खेलन नागेश, मनोहर ध्रुव, दामोदर सोरी, विनीत बाघमार सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष को तीर कमान किया गया भेट और कार्यकर्ताओं के साथ लिया झूले का आनंद
आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान गांव -गांव उनका जहां जोरदार स्वागत किया गया वही आदिवासी परंपरा अनुसार उन्हे खुमरी एवं तीर धनुष भेट किया गया पश्चात देर रात को मैनपुर मेला में जनक ध्रुव अपने समर्थको के साथ पहुंचकर अनेक प्रकार के झूले का आनंद लिए।