Recent Posts

December 24, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा कार्य कर रही है – स्मृति ठाकुर

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • जिला पंचायत अध्यक्ष स्मृति ठाकुर ने अमलीपदर और धुरवागुड़ी में स्कूली छात्राओं को सायकल वितरण किया

गरियाबंद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान दे रही है। प्राथमिक शाला के स्कूली बच्चों से लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं और कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है। ग्रामीणों क्षेत्रों से स्कूल तक पहुंचने के लिए छात्राओं को बहुत परेशानी होती थी। इन परेशानियों को देखते हुए कांग्रेस सरकार ने मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में अभी सैकड़ों छात्राओं को निःशुल्क सायकल का वितरण किया जा रहा है यह सरकार का बहुत बड़ा और महत्वपूर्ण योजना है। इस सायकल योजना से दुर दराज से पैदल स्कूल तक पहुचने वालें छात्राओं को परेशानी नही होगी और अब छात्राएं सायकल उपलब्ध हो जाने से स्कूल तक पढ़ाई करने आसानी से स्कूल तक पहुंच पाऐंगे। उक्त बातें गरियाबंद जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर ने आज मैनपुर विकासखण्ड के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमलीपदर एवं धुरवागुड़ी में सायकल वितरण समारोह को संबोधित करते हुए कही।

इस दौरान सैकड़ो छात्राओं को सायकल वितरण जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति स्मृति ठाकुर के हाथो किया गया सायकल पाकर छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर प्रमुख रूप से हेमु मांझी, रमुला नागवंशी, देवेन्द्र यादव, हेमकुमारी यादव, श्याम पुजारी, भुनेश्वर बाबर, गोवर्धन ताम्रकर, प्राचार्य आलोखराम बाघे, सुभाष राव, चंद्रिका साहू, मोनिका पाण्डेय, राजकुमार नागेश एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।