Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार ने आदिवासियों के हित के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाए संचालित कर रही है : मोहन मरकाम

  • शेख हसन खान, गरियाबंद
  • आदिवासी ध्रुव गोंड समाज के चंदन जात्रा एंव बडादेव महापूजन कार्यक्रम में पहुचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने 10 लाख रूपये भवन निर्माण के लिए घोषणा किया

मैनपुर । छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल की नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार आदिवासियों सहित सभी वर्गो के हितों में बेहतर काम कर रही है। राज्य बनने के बाद पहली बार आदिवासी समाज को ऐसा लगा रहा है कि सरकार में उनकी भागीदारी के साथ आदिवासियों की आर्थिक और सामाजिक उन्नति के लिए निर्णय लिये जा रहे हैं। कांग्रेस सरकार में आदिवासी वर्ग के हितों के लिए अनेक कल्याणकारी योजना बनाई, आदिवासियों के शिक्षा, स्वास्थ्य,रोजगार, जल, जंगल, जमीन उनके कानूनी अधिकार के लिए काम किया गया है। कांग्रेस की सरकार ने आदिवासी वर्ग के चहुमुखी विकास के लिए रोजगार मूलक योजनाए बनाई है और इसका जमीनी स्तर पर लाभ मिल रहा है। उक्त बातें बिन्द्रानवागढ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम चिचिया पहुचे छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम ने आदिवासी धुव्र गोंड समाज द्वारा आयोजित चंदन जात्रा एंव बडादेव माहपूजन कार्यक्रम को संबोधित करते हूए कही।

आदिवासी समाज द्वारा चंदन जात्रा एंव बडादेव महापूजन में शामिल होने पहुंचे श्री मरकाम ने ईष्टदेव बुढादेव की पुजा अर्चना कर पुरे छत्तीसगढ प्रदेश में सुख शांति समृध्दि और खुशहाली की प्रार्थना किया। इस दौरान कार्यक्रम में प्रमुख रूप से आदिवासी ध्रुव गोंड समाज अध्यक्ष लम्बुधर ध्रुव, पूर्व संसदीय सचिव एंव वरिष्ठ भाजपा नेता गोवर्धन मांझी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिला पंचायत गरियाबंद के अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर, उपाध्यक्ष संजय नेताम, गोडवाना गोंड महासभा के राष्ट्रीय महासचिव लोकेन्द्र सिंह कोमर्रा, अखिल भारतीय कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि शीला ठाकुर, नीलकंठ टेकाम, जिला पंचायत सभापति धनमती यादव विशेष रूप से उपस्थित थे इस दौरान आदिवासी समाज द्वारा गजमाला के साथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का ऐतिहासिक स्वागत किया गया ।

आदिवासी समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हूए कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि जब से छत्तीसगढ में भूपेश बघेल की सरकार बनी है पिछले साढे चार वर्षो के भीतर आदिवासी समाज सहित सभी समाज के विकास के लिए जो कार्य किया गया है वह अपने आप में एक मिशाल है। उन्होंने आगे कहा कि आदिवासी समाज की गौरवशाली परम्परा और इतिहास है आज समाज को और आगे मजबूती के साथ ले जाने के लिए हमें बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने आदिवासी धुव्र गोंड समाज भवन के लिए 10 लाख रूपये देने की घोषणा किया।

पूर्व संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी, आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती स्मृति ठाकुर,जिला पंचायत उपाध्यक्ष संजय नेताम ने भी सम्बोधित किया,।

मोहन मरकाम का गोहरापदर, मैनपुर, धवलपुर में भव्य स्वागत किया गया

प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम का युवा कांग्रेस के नेता अल्तमस खान के नेतृत्व में गोहरापदर में वरिष्ठ कांग्रेसी एवम युवा कांग्रेस व एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओ के द्वारा जोशीला भव्य स्वागत किया गया इस बीच कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद मोहन मरकाम जिंदाबाद के नारों से नगर गूंज उठा इस अवसर पर ,छत्तीसगढ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि तपेश्वर राजपूत, सेवा दल के ब्लॉक अध्यक्ष मेघराम बघेल , जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष नीलाधार साहू , वरिष्ठ कांग्रेसी टंकधर साहू ,कस्थीराम यादव , कैलाश नागेश युवा कांग्रेस से अल्तमस खान ,मनोज पांडे ,जागेश्वर पांडे , निराकार डोंगरे , मिथलेश तांडी, दीपक मंडावी, उमेश प्रधान ,गिरधारी दुर्गा , प्रीतम मांझी , दयानिधि यादव , किशोर पांडे , जिशांत महांती, राज खान ओंकार यादव एनएसयूआई से बिंद्रानवागढ़ विधानसभा अध्यक्ष धर्मेद्र बघेल , चंद्रशेखर नागेश , महेश नागेश ,प्रेम नागेश , दीपक यादव , त्रिभुवन यादव , गगन पांडे , टुनू नागेश , जितेंद्र नेताम , हुकमत नागेश , गुलाब चंद मांझी ,रूकचनाद नागेश ,टिकेलाल नागेश ,दुर्गेश मरकाम ,पुस्पेंद्र साहू , देवेंद्र बीसी, खिलेंद्र दुर्गा ,जितेंद्र कोमर्रा , आकाश कपिल ,अक्षय कपिल , बलिराम पांडे ,रूपेश प्रधान ,गट्टू प्रधान , नितेश मांझी ,ताहिर खान , गणेश दौरा, करण यादव , सहित वरिष्ठ कांग्रेस व युवा कांग्रेस एव एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यक्रता उपस्थित थे।