Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार किसानों के हित में अनेक योजनाएं संचालित कर रही है – रामकृष्ण ध्रुव

  • शहर कांग्रेस अध्यक्ष मैनपुर रामकृष्ण ध्रुव ने विशेष पिछडी जनजाति भुंजिया, आदिवासियों को धान बीज वितरण किया

मैनपुर – तहसील मुख्यालय मैनपुर में राज्य सरकार के काफी महत्वपूर्ण योजना विशेष पिछडी जनजाति भुंजिया आदिवासियों को मुफ्त में धान बीज वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज बुधवार को कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव, गरियाबंद जिला के वरिष्ठ कांग्रेस नेता नीरज ठाकुर, कृषि अधिकारी आर. जे साहू, भावेश शाडिल्य की उपस्थिति में 70 विशेष पिछडी जनजाति भुंजिया परिवार किसानों को मुफ्त में धान बीज वितरण किया गया। इस दौरान शहर कांग्रेस कमेटी मैनपुर के अध्यक्ष रामकृष्ण ध्रुव ने कहा कि छत्तीसगढ में भुपेश बघेल सरकार किसानों के कल्याण के लिए अनेक योजनाए संचालित कर रहा है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है।

विशेष पिछडी जनजाति भुंजिया, किसान परिवारों का धान बीज का आज वितरण किया जा रहा है, यह भुपेश बघेल सरकार की बेहतर योजना है। जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता नीरज ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों आदिवासियों गरीबों, मजदूरों, सहित सभी वर्गो के हितो में उठाये जा रहे कदमों से जंहा छत्तीसगढ की ग्रामीण कृषि आधारित अर्थ व्यवस्था मजबूत हो रही है।

वही पुरखों के सपनों के अनुरूप समृध्दि और खुशहाल छत्तीसगढ गढने का सपना साकार हो रहा है। वरिष्ठ कृषि अधिकारी राम जी साहू ने बताया कि मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र में 20 हजार से अधिक हेक्टेयर में किसान धान की खेती कर रहे हैं और कृषि विभाग द्वारा किसानों को समय समय पर सभी प्रकार के सलाह दिया जा रहा है। शासन से मिलने वाली योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इस मौके पर प्रमुख रूप से ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी नंदलाल देव, शशिंकात पटेल, किसान ललित राम, जयराम, दुलार सिंह, नेमेन्द्र नागेश, धनसिंह, टीकम सिंह, गोवर्धन राम, नकछेडा राम, गजराज, रतिराम, सुमेर सिंह, अर्जुन सिंह, जमुना बाई, सहदेव, भुनेश्वर, जयराम, जयभारत चमार सिहं, तुलाराम, केदार राम, कितृन, जगनाथ, कुमार सिंह , रूपसिंह, सहदेव, नयन सिंह, परमेश्वर, दीनबंधु, भुजबल, रामभरोसा, मधुसिंह, सदाराम, दौलत, केशरी बाई, मनोहर राम, लालसिंह सहित भुंजिया जनजाति के किसान बडी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *