भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रदेश के किसानों के हित में अनेक जनकल्याणकारी योजनाए संचालित किया जा रहा है: खेदू नेगी
- आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मैनपुर का वार्षिक आमसभा में पहुंचे सैकड़ों किसान
- रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर
तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में आज आदिम जाति सेवा सहकारी किसान समिति की आमसभा का आयोजन किया गया। इस आमसभा का शुभारंभ भारत माता की छायाचित्र की पुजा अर्चना कर किया गया। इस आमसभा में मुख्य अतिथि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष खेदू नेगी, अध्यक्षता कुल्हाडीघाट के सरपंच बनसिंह सोरी, विशेष अतिथि पूर्व समिति अध्यक्ष नाथूराम ध्रुर्वा, जन्मजय नेताम, कंवलदास वैष्णव, बाबूलाल साहू, थानू पटेल, विजयबहादुर परिहार, सियाराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित थे। इस दौरान समिति प्रबंधक दिनेश कमलेश एंव निर्भय प्रसाद पाण्डेय ने आदिम जाति सेवा सहकारी किसान समिति मैनपुर के एक साल की आय व्यय की जानकारी किसानो को दिया और बताया कि समिति में कुल सदस्य 3541 है जिसमे ऋणी सदस्य 3182 तथा अऋणी सदस्य 359 है, साथ ही सम्पूर्ण आय व्यय की जानकारी दी गई।
आमसभा के दौरान 17 किसानों को जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का एटीएम कार्ड वितरण का शुभारंभ किया गया, इस दौरान मुख्य अतिथि आदिम जाति सेवा सहकारी समिति के मैनपुर अध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा कि यह समिति किसानों की समिति है और वार्षिक सम्मेलन के माध्यम से किसानों को उनके आय व्यय की जानकारी दिया जा रहा है। श्री नेगी ने आगे कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार द्वारा किसानो के हित में अनेक महत्वपूर्ण योजनाए चलाई जा रही है और इन योजनाओ का लाभ इस क्षेत्र के सभी किसानों को मिले इसके लिए हम सब को मिलजुलकर प्रयास करना होगा प्रचार प्रसार के अभाव में किसानों को योजनाआें का लाभ नही मिल पाता।
किसान नेता जन्मजय नेताम ने कहा किसान आमसभा में किसानों की यह भारी उपस्थिति यह बताने के लिए काफी है, कि हमारे क्षेत्र के किसान जागरूक है। उन्होंने कहा छत्तीसगढ के कांग्रेस सरकार किसानों का कर्जा माफ किया है, और समर्थन मूल्य पर क्षेत्र के सभी किसानों का धान की खरीदी की गई है। श्री नेताम ने कहा दिल्ली में आंदोलन कर रहे किसान हमारे भाई है, उनके समर्थन मे हम सब को सडक पर उतरने की जरूरत है। इस दौरान किसान नेता बनसिंह सोरी, सियाराम ठाकुर, नाथूराम ध्रुर्वा, विजय बहादुर परिहार ने भी किसानों के समस्याआें से आमसभा को अवगत कराते हुए सभी किसानों को एकजुटता के साथ अपने अधिकारों के लिए सामने आने की बात कही है । कार्यक्रम का संचालन गोपी नेताम ने किया तथा आभार प्रदर्शन समिति प्रबंधक दिनेश कमलेश ने किया।
इस मौके पर प्रमुख रूप से लोकनाथ साहू, कोमल सिंह ठाकुर, परमानंद पटेल, हरिनाथ यादव, दयाराम यादव, आशाराम यादव, गोवर्धन सिंह, उत्तम सेन, ऋषि पटेल, शेख हुसैन, मनधर पांडे, रामकृष्ण ध्रुुव, त्रिभुवन पटेल, तुलाराम पटेल, कुंवर सिंह, टीकम सिंह मंगल सिंह, रामेश्वर, हेमसिग हरिश्चन्द्र नेगी, मंशाराम, मुखियार, जगतराम, पवन कुमार, नाथूराम , पिला बाई, लालसिंह, बुधराम, चेतन नागेश,कृष्ण कुमार दुबे, मधुराम नागेश, रायसिंह, झाडुराम, हेमलाल, रामदेव, डी.एस जगत, पतीराम, बोध सिंह नागेश, अभीराम नागेश, कांशीराम, बलराम नागेश, भुवनलाल, गौकरण, डोमार साहू सहित बडी संख्या में क्षेत्र के किसान उपस्थित थे।