Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश बघेल सरकार ने गरीबों के सपनों को किया चकनाचूर – चंदुलाल साहू

  • पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू का मैनपुर में आत्मीयता से स्वागत पत्रकारों से किया चर्चा
  • शेख हसन खान, गरियाबंद

मैनपुर । छत्तीसगढ़ के भुपेश बघेल सरकार गरीबों के सपनों को चकनाचूर करने में लगी है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाखों गरीबों के मकान निर्माण कार्य पुरा नहीं हुआ जबकि केन्द्र सरकार द्वारा गरीबों के आवास निर्माण के लिए करोडो अरबो की बजट दिया गया था। केन्द्र सरकार की योजनाओं को नाम बदलकर अपना बता रही है। उक्त बातें महासमुन्द लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू ने मैनपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कही। आज शनिवार को पूर्व सांसद चन्दुलाल साहू दोपहर 12 बजे मैनपुर पहुचे तो भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में उनका आत्मीय स्वागत किया गया।

इस दौरान लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में क्षेत्रभर से पहुचे भाजपा कार्यकर्ताओ और किसानों से पूर्व सांसद साहू ने मुलाकात किया क्षेत्र के लोगों ने उन्हे विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया इस दौरान श्री साहू ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार की जनहितैषी योजनाए निचले स्तर तक नहीं पहुंच रही है। यहा कांग्रेस की सरकार नरेन्द्र मोदी सरकार की योजनाओं को अपना बता रही है, गरीब परिवारों को पक्का मकान देने की केन्द्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना इसका उदाहरण है। आज प्रदेश की किसान धान बीज और खाद के लिए भटक रहे है किसानो को धान बीज खरीफ के लिए नहीं मिल पा रहा है। केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार 09 साल में चार करोड गरीबों का घर बनाने का काम किया है,् और केन्द्र में 09 साल के नरेन्द्र मोदी के कार्यकाल में गांव गरीब और किसानों को सम्मान मिला है, लोगो ने कभी कल्पना नही किया था कि घर घर में शौचालय बनेगा। उज्जवला योजना मिलेगी और किसान को सम्मान निंधि, और आयुष्मान कार्ड में पांच लाख तक का ईलाज का लाभ मिलेगा मोदी सरकार ने आम लोगों के जीवन मे परिवर्तन लाया आज देश ताकत विश्व में बढ़ी है। श्री साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के 09 वर्ष का कार्यकाल सेवा समर्पण और गरीबों के कल्याण की बेमिसाल उपलब्धियों से भरा हुआ है। इस मौके पर भाजपा के जिला उपाध्यक्ष योगेश शर्मा, जिला पंचायत सदस्य चन्द्रशेखर साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोहर बघेल, बिससेर सिक्का, रामसुन्दर साहू, रामस्वरूप साहू, तुलसी राठौर, मनोज निर्मलकर, सरिता ठाकुर, कुमारी बाई पटेल, शंकुतला रामटेके आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।