भूपेश सरकार आदिवासी किसानों व गरीबों की हितैषी – जनक
1 min readमैनपुर में आदिवासी लोक नृत्य महोत्सव का जोरदार शुभारंभ
अंचल के आदिवासी कलाकारों ने दी शानदार प्रस्तुति
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर नगर में छत्तीसगढ़ शासन के महत्वकांक्षी योजना के तहत नेशनल ट्रायबल डांस फेस्टिवल-2019 के अंतर्गत राष्ट्रीय आदिवासी लोक महोत्सव 11 का मैनपुर में विकासखण्ड स्तरीय महोत्सव का शुभारंभ सोमवार को वन विभाग के मैदान में किया गया। महोत्सव में अंचल के परम्परागत और आदिवासी नृत्य शैली में पारंगत ख्यातिनाम नर्तक दल शामिल हुए महोत्सव में कुल 13 नर्तक दलों ने हिस्सा लिया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त नर्तक दलों को पुरस्कार दिए गये। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आदिवासी कांगे्रस के प्रदेश महामंत्री जनक धु्रव, जिला पंचायत के सभापति लोकेश्वरी नेताम, प्रदेश कांगे्रस प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी, ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष मनोज मिश्रा, कायर्कारणी अध्यक्ष बलदेव राज ठाकुर, जनपद अध्यक्ष पुस्तम कपील , कांगे्रस जिला महामंत्री गुलाम मेमन, ग्राम पंचायत मैनपुर के सरंपच कस्तुरा बाई नायक, जाकीर रजा, रामकृष्ण धु्रव, कमार समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनसिंग सोरी, पिलेश्वर सोरी, सर्व आदिवासी समाज के युवा प्रभाग के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र ध्रु्रव, महेन्द्र नेताम, संजय त्रिवेदी, पुरन मेश्राम, जनपद सदस्य निर्भय ठाकुर व समाज प्रमुख विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ आदिवासी एवं जनजाति समाज के अराध्य देवी-देवताओं की पूजा-अचर्ना कर की गई।
इस मौंके पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री जनक धु्रव ने कहा कि राज्य सरकार की मंशा हमारे आदिवासी समाज की परम्परा और रीति.रिवाजों को संरक्षित करते हुए आगे बढ़ाने का है। आधुनिक दौर में अपनी संस्कृति को सहेजने के लिए भुपेश सरकार का यह सार्थक प्रयास प्रशंसनीय है, श्री धु्रव ने आगे कहा छत्तीसगढ सरकार पुराने पुरम्पराओ को जीवत करने और जल , जंगल , जमीन को बचाने के लिए अनेक योजना बनाकर कार्य कर रही है जिसका सीधा लाभ ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को मिल रहा है। जिला पंचायत सभापति श्रीमती लोकेश्वरी नेताम ने राज्य शासन की प्रशंसा करते हुए इसे आदिवासी समाज के हित में लिया गया संवेदनशील निर्णय कहा, सहायक आयुक्त श्री एल आर कुर्रे ने शासन की योजनाओ से लोगो को अवगत कराया। इस दौरान विकासखण्ड क्षेत्रभर से पहुचे 13 आदिवासी दलो द्वारा आकर्षक प्रस्तुति दिया गया और लगभग 5 घंटे तक कार्यक्रम चला इस महोत्सव में गोलामाल के गोण्डवाना आशिष करमा दल, मदांगमुड़ा के काली कंकाली करमा दल, भेजीपदर के ओयतुर करमा दल, कोयबा के पहांदी पारो कुमार लिंगों करमा दल, कुल्हाड़ीघाट के बुढ़ाराजा मंडली, कोकड़ी के जय बुढ़ादेव मादरी नृत्य, जिडार के गोंडवाना नर्तक दल, देहारगुड़ा करमा दल, जय पैरी सुआ नृत्य भाठीगढ़, इसर राजा गबरा बिहाव दल देहारगुड़ा और शिव शंकर महिला नर्तक दल मैनपुरकला ने पारंपरिक वेशभुषा व वाद्य यंत्रों के साथ भाग लेकर समा बांधा, जिसमें प्रथम जय बुढादेव मंदारी नृत्य पार्टी कोकडी, द्वितीय गोडवाना आशीष करमा दल गोलामाल एंव तृतीय जिडार को नगद पुरस्कार वितरण किया गया। महोत्सव में मैनपुर में सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे, मुख्यकायर्पालन अधिकारी नरसिंह धु्रव, पंचायत इस्पेक्टर राजकुृमार धु्रवा, दिनेश कुमार शाडिल्य, कार्यक्रम अधिकारी रामकुमार कुंजाम, बीआरसीसी ए आर टांिडया, बीईओ आर आर सिंह, यशंवत बघेल, मोहित मोंगरे, सुन्दर बघेल, पवन देंवागन, बोध पटेल, दुलेन्द्र नागेश, जागेश्वर पटेल, कमलेश धु्रव, प्रेम धु्रव, रामेश्वर धु्रव, दशरू जगत, देवन सिंह नेताम, महेन्द्र सोमवंशी, टंकेश बघेल सहित बंडी संख्या में सरपचं क्षेत्रवासी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन यशंवत बघेल ने किया तथा आभार प्रदर्शन सहायक आयुक्त एल आर कुर्रे ने किया ।