Recent Posts

April 4, 2025

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

आदिवासियों के विकास के लिए भूपेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण योजनाएं संचालित किया है- जनक ध्रुव 

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 

गरियाबंद । आदिवासी कांग्रेस के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष जनक ध्रुव ने कहा कि कांग्रेस राज आदिवासी समाज के लिए स्वर्णिम है। पिछले पांच वर्षो में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृव में आदिवासी समाज के उत्थान के लिए अनेको महत्वपूर्ण योजनाएं बनाकर उनका प्रभावी क्रियान्वयन करवाया गया है, जिससे आदिवासी समाज के लोगों के जीवन स्तर पर व्यापक परिवर्तन आया है।

कांग्रेस सरकार ने पांच वर्षो में शिक्षा रोजगार, स्वास्थ्य एंव कानूनी अधिकार के लिए अनेक कार्य किया है। विश्व आदिवासी दिवस के दिन 09 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश, राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन सहित अनेक जनकल्याणकारी योजना बनाकर आदिवासी वर्ग को आर्थिक रूप से मजबूत और समक्ष बनाने का कार्य किया है। 65 प्रकार के वनोपज की खरीदी कर आदिवासी एवं जंगल में निवास करने वाले लोगों के लिए विकास के रास्ते खोले है। आदिवासी क्षेत्रों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन लाया है।