भूपेश सरकार शिक्षा पर दे रही है ध्यान- विरेन्द्र
स्कूली बच्चों को मैनपुर मेंं सोया मिल्क दुध का वितरण
मैनपुर। तहसील मुख्यालय मैनपुर स्थित शासकीय प्राथमिक शाला में शनिवार को शासन के महत्वपूर्ण योजना मुख्यमंत्री अमृत योजना अंतर्गत सोया मिल्क दुध का वितरण किया गया और बच्चों को दुध पिलाया गया।
इस दौरान युवा नेता विरेन्द श्रीवास्तव ने बच्चों को दुध वितरण करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सबसे ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। बच्चों को अब सोया मिल्क दुध का वितरण किया जा रहा है जिससे बच्चों के सेहत और बेहतर होगा। उन्होंने कहा कि सरकार स्कूल में पढ़ने वालों बच्चों को मुक्त में पुस्तक, माध्यान भोजन, सायकल व अनेक सुविधाए उपलब्ध करा रही है।
इसलिए हम सभी को बच्चों के शिक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे। इसके लिए सभी पालकों को अपने बच्चो को स्कूल भेजना होगा। इस मौके पर माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती रामेश्वरी धु्रव, प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक संतोष पटेल, श्रीमती गीता यादव, राधारोशन साहू, संतोषी कश्यप, प्रमिला यादव, अखिल चेलक, गणेश बघेल, संतोष मरकाम, रूपेश यादव व बडी संख्या में पालक छात्र छात्राएं उपस्थित थे ।