Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

भूपेश सरकार किसानों का पुरा धान खरीदेगी, केन्द्र के मोदी सरकार षडयंत्र कर रही है : शफीक खान

  • अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शफीक खान ने मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर

अल्पसंख्यक पिछडा वर्ग संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एंव वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद शफीक खान मैनपुर क्षेत्र के दौरे पर पहुंचे इस दौरान उन्होने राज्य सरकार के नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किये और कांग्रेस कार्यकर्ताआें से मुलाकात कर राज्य सरकार के योजनाआें को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचने की अपील किया। पश्चात पत्रकारों से चर्चा करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद शफीक खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार किसानो के धान का एक एक दाना खरीदने के लिए प्रयासरत है लेकिन केन्द्र के मोदी सरकार इसमें बाधा उत्पन्न करने तरह तरह के षडयंत्र कर रही है। यहा तक की बारदाने देने में भी वो पीछे हट रही है, केन्द्र के नरेन्द्र मोदी सरकार सिर्फ उद्योगपतियों का ध्यान दे रही है।

श्री खान ने कहा मोदी सरकार पूर्ण बहुमत के बाद भी इतना सक्षम नही है कि दिल्ली के सीमाओं पर लगभग डेढ माह से डटे किसानों अन्नदाताओं के मांगों को पुरा कर सके आज कडकडाती ठंड में किसान अपने जायज मांगों को लेकर दिल्ली के सीमाओं पर दिन रात डटे हुए हैं। केन्द्र सरकार जिन किसानों के लिए नये कृषि कानून बनाई है वही किसान खुद इसे अपने हीत में नही मान रहे है और वजह भी यही है तभी तो पिछले डेढ माह से दिल्ली के सिंधु बार्डर पर वे आंदोलनरत है आज कई किसान इस आंदोलन में शहीद हो गये लेकिन किसानों की पीढा नरेन्द्र मोदी सरकार को दिखाई नहीं दे रही है। केन्द्र सरकार को तो सिर्फ अडानी, अंबानी जैसे बडे पुंजीपतियों के हित नजर आता है।

श्री खान ने कहा कि छत्तीसगढ़ के किसान आज अपनी आय दुगूनी करने की ओर बढ़ रहे हैं। यही कारण है कि मोदी सरकार छत्तीसगढ़ राज्य से भेदभाव कर रही है। धान खरीदी को प्रभावित करने छत्तीसगढ सरकार को प्रर्याप्त बारदाना नही दे रही है और तो और चावल का उठावा भी नही कर रहा है। उन्होंने आगे कहा कि छत्तीसगढ के भूपेश बघेल सरकार गरीब किसान, मजदूरों की सरकार है और नित नये योजनाए संचालित कर समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति के विकास के लिए कार्य कर रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *