छत्तीसगढ़ की संस्कृति की संरक्षण के दिशा में भूपेश सरकार कर रही है कार्य – ध्रुव
![Bhupesh Govt is doing the task of preserving the culture of Chhattisgarh - Dhruv](https://thenewdunia.com/wp-content/uploads/2019/08/dhurv.jpg)
मैनपुर। आदिवासी युवा नेता रामकृष्ण ध्रुव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कई महत्व निर्णय लेते हूए आदिवासियों की संस्कृति परम्परा को पुर्नजीवीत करने का पुरा प्रयास किया है। यही कारण है कि विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त एवं हरेली पर्व पर अवकाश देकर लोगो की भावनाओं का सम्मान किया है।
उन्होने आगे कहा कि प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल किसान पुत्र है। छत्तीसगढ़ माटी की खुशबु कला, संस्कृति, परम्परा, आहार विहार को देश के कोने कोने से लेकर विदेश तक पहुचाने का प्रयास कर रहे है। छत्तीसगढ़वासियो की भावनाओं को समझते हूए मुख्यमंत्री प्रदेश में पहली बार हरेली तिहार सहित अन्य छत्तीसगढ़ पर्व पर शासकीय अवकाश प्रदान कर छत्तीसगढियों का सम्मान को और बढाया है। उन्होने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार ने गरीबो एव किसानो के हित में लगातार बडे बडे निर्णय लिए है। सरकार बनते ही किसानो के धान को 25 सौ रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मुल्य में खरीदने के साथ सभी किसानो के कर्ज माफ किये है। मुख्यमंत्री कि सोच है कि प्रदेश का कोई भी व्यक्ति भुखा न सोए सब को भरपेट भोजन मिले, इसलिए प्रदेश में सभी गरीबो को नया राशन कार्ड एंव एपीएल परिवारो का कार्ड बनाया जा रहा है। राशन कार्ड सत्यापन की तिथी 5 अगस्त तक बढाकर शेष राशन कार्ड के नवीनीकरण हेतु सत्यापन कराया जा रहा है ।