Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गढबों नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रहा है भूपेश सरकार

  • भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पुरा होने पर चर्चा
  • रामकृष्ण ध्रुव, मैनपुर –

गढबों नवा छत्तीसगढ़ के सपने को साकार कर रही है भूपेश बघेल सरकार। छत्तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार के दो वर्ष पुरा होने के उपलक्ष्य में चर्चा करते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि हेमसिंह नेगी ने कहा कि गढबों नवा छत्तीसगढ़ के सपने को भूपेश बघेल सरकार साकार कर रही है। सरकार नित नये आयाम स्थापित कर प्रदेश को विकास के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। श्री नेगी ने कहा कि राज्य सरकार ने पिछले दो साल में गांव गरीब किसान मजदूर महिलाआें बच्चों युवाओं आदिवासियों सहित प्रदेश के सभी वर्गाे के विकास के लिए अनेक कदम उठाए है। इनमें से किसानों के लिए सरकार द्वारा सबसे ज्यादा कार्य किया जा रहा है।

आदिम जाति जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के अध्यक्ष खेदू नेगी ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार शपथ लेते ही सबसे पहले किसानों का कर्जा माफ किया प्रदेश के 18 लाख किसानों का करीब 09 हजार करोड रूपये अल्पकालीन कृृषि ऋण माफ किया गया है। सुराजी गांव योजना के तहत छत्तीसगढ के चार चिन्हार, नरवा, गरवा, घुरूवा और बाडी के सरंक्षण और संवर्धन के लिए महत्वपूर्ण कार्यक्रम संचालित किया जा रहा है गोधन न्याय योजना के तहत दो रूपये के किलो के दर से पुरे हिन्दुस्तान में गोबर खरीदी करने वाली यह पहली सरकार है। आज गोबर बेचकर कई लोगो ने अपना जीवन स्तर सुधारा है।

आदिवासी कांग्रेस के नेता जन्मजय नेताम ने कहा कि प्रदेश में नई सरकार बनने के बाद भूपेश बघेल के नेतृत्व मे छत्तीसगढ राज्य का चहुमुखी विकास हो रहा है, किसानों और वनवासियों के जीवन स्तर को एक साथ उंचा उठाने के लिए राज्य अपनी नई आर्थिक रणनिति पर कार्य कर रही है, लघु वनोपज की संख्या 07 से बढाकर 52 कर दी गई है जिसमें 38 वनोजप की खरीदी छत्तीसगढ लघु वनोपज संघ द्वारा सीधे की जा रही है, कोरोना संक्रमण काल के दौरान लाॅकडाउन में भी प्रदेश सरकार ने वनोपज के माध्यम से रोजगार दिया है।

  • सरपंच संघ मैनपुर अध्यक्ष एंव ग्राम पंचायत मैनपुर के सरपंच बलेदव राज ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने पिछले दो वर्षो में जिस तेज गति से प्रदेश का विकास किया है, वह अपने आप मे एक उपलब्धी है, प्राचीन परम्पराओं और संस्कृति को पुर्न जीवत करने का कार्य भूपेश बघेल सरकार द्वारा किया गया है, आज हजारों लाखों लोगो को वन अधिकार पट्टा प्रदान किया गया है, और प्रदान किया जा रहा है।

युवा कांग्रेस के गरियाबंद जिला अध्यक्ष संदीप सरकार ने कहा कि भूपेश बघेल सरकार पिछले दों वर्षो में युवाओ के विकास और रोजगार के क्षेत्र में ऐतिहासिक फैसला लिया है, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसान मजदूर वनवासी आमजन सहित सभी वर्गो के हित में कई ऐतिहासिक निर्णय लिये गये जिसके कारण आज छत्तीसगढ के लोगो के चेहरे में मुस्कान है ।

  • प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव अमित मिरी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के शानदार दो साल के कार्यकाल में प्रदेश आर्थिक रूप से प्रदेश में आत्मनिर्भता आई है कांग्रेस सरकार के नई आर्थिक रणनिति वनोपज के जरिये वनवासियों की जीवन में बदलाव आ रहा है, राज्य में हर साल तेन्दुपत्ता संग्रहण से 12 लाख 65 हजार संग्रहक परिवारों को रोजगार मिल रहा है, कांग्रेस सरकार द्वारा तेन्दुपत्ता का मूल्य बढाकर अब 04 हजार रूपये प्रति मानक बोरा कर दिया गया है, जिससे उन्हे 649 करोड रूपयें का सीधा लाभ प्राप्त हो रहा है ।

कमार आदिवासी नेता पिलेश्वर सोरी ने कहा कि भूपेश बघेल है तो प्रदेश के जनता में भरोसा है, छत्तीसगढ में भूपेश बघेल की सरकार बनने के बाद गढबों नवा छत्तीसगढ के साथ ही प्रदेश को नई दिशा के साथ आगे बढाने का काम किया है।

  • अमलीपदर ब्लाॅक युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज मांझी ने कहा कि भाजपा पिछले 15 वर्षो में छत्तीसगढ को भ्रष्ट्राचार का गढ बना रखा था श्री मांझी ने कहा कि पिछले दो वर्षो में भूपेश बघेल की सरकार ने छत्तीसगढ में उपलब्धियों भरा रहा है पुराने तीज त्यौहार और छत्तीसगढ की संस्कृति को भूपेश बघेल सरकार ने बढाने का कार्य किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *