Recent Posts

January 23, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कुल्हाड़ीघाट सड़क के मैनपुर नगर में बड़े -बड़े जानलेवा गड्ढे, लोक निर्माण विभाग अनजान बना

  • शेख हसन खान, गरियाबंद 
  • स्कूली छात्र और ग्रामीण हो रहे दुर्घटना के शिकार, गड्ढों के मरम्मत नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी

गरियाबंद । मैनपुर से कुल्हाड़ीघाट मार्ग में लोक निर्माण विभाग द्वारा कुछ माह पहले लाखों रूपये खर्च कर डामरीकरण सड़क का निर्माण किया गया था लेकिन सड़क निर्माण में गुणवत्ताहीन समाग्री के उपयोग करने के कारण मैनपुर नगर में जिड़ार रोड़ नदी तक बड़े -बड़े जानलेवा कई गड्ढे हो गये हैं जिसमें लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं। इसकी शिकायत ग्रामीणों व राहगीरों द्वारा कई बार लोक निर्माण विभाग के स्थानीय अधिकारियों से किया जा चुका है लेकिन संबंधित विभाग अनजान बना हुआ है और गंभीर दुर्घटना का इंतिजार कर रहा है।

ज्ञात हो कि मैनपुर जिड़ार इस कुल्हाड़ीघाट मार्ग में मैनपुर नगर के सड़क में ही बड़े -बड़े गड्ढे हो गये हैं। सबसे खतरनाक गड्ढा बीएसएनएल कार्यालय के सामने हो गया है, जहां अब तक दर्जनों मोटर साइकिल चालक दुर्घटना के शिकार हो चुके हैं। ज्ञात हो कि इस मार्ग में हजारो लोगों का आवागमन लगा रहता है और तो और यह मार्ग में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मिडियम स्कूल, खाद बीज कार्यालय के साथ नगर का मुख्यमार्ग है और स्कूली बच्चे इस मार्ग से आना जाना करते हैं जो आये दिनों फिसलकर गिर रहे हैं। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन द्वारा इस सड़क के गड्ढों का मरम्मत की मांग कई बार किया जा चुका है लेकिन अब तक लोक निर्माण विभाग द्वारा ध्यान नहीं देने से इस मार्ग में चलने वाले लोगों और छात्र -छात्राओं में भारी आक्रोश व्याप्त है। साथ ही आंदोलन की चेतावनी दिये हैं।