Recent Posts

December 23, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

गरियाबंद जिले से बड़ी खबर… मैनपुर विकासखण्ड के हीरा खदान पयलीखंड में अवैध खुदाई बदस्तूर जारी, तस्कर से 71नग हीरा बरामद, लागत 10 लाख रूपये

1 min read
  • न्यूज रिपोर्टर, रामकृष्ण ध्रुव
  • अमलीपदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नेशनल हाईवे130c ध्रुर्वागुडी पुल के पास पकड़ा गया आरोपी
  • गरियाबंद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता में एसपी जे आर ठाकुर ने बताया कि 71नग हीरे के साथ एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गरियाबंद- गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत थाना अमलीपदर द्वारा एक बड़ी कार्रवाई करते हुए71नग हीरा के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया हैं। बरामद किऐ गये हीरे की किमत दस लाख रूपए बताई जा रही है और आरोपी द्वारा मैनपुर विकासखण्ड क्षेत्र के पयलीखंड हीरा खदान से स्वयं किमती रत्न हीरा को खुदाई कर लाना बताया गया है जिससे यह आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हीरा खदान पयलीखंड क्षेत्र में हीरों की अवैध खुदाई बदस्तूर जारी है।

पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा एवं पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज रायपुर डॉ आनंद छावड़ा के निर्देश पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक गरियाबंद जेआर ठाकुर के द्वारा जिले के थाना प्रभारियों को अवैध हिरा तस्करी , गांजा , शराब , वन्य जीव एवं जुआ , सट्टा के कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिये थे । जिसके परिपालन में थाना अमलीपदर के द्वारा 71 नग हिरा के साथ एक आरोपी जगमोहन नागेश पिता स्वर्गीय शिवप्रसाद नागेश उम्र40वर्ष निवासी ध्रुर्वागुडी थाना अमलीपदर को गिरफ्तार किया गया। 2 जनवरी 2022 को एक व्यक्ति अवैध रूप से रखे हिरा पत्थर को बेचने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा था। इस सूचना पर थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत के द्वारा वरिष्ठ अधिकारिओं को अवगत कराया गया । जिस पर अति पुलिस अधीक्षक चन्द्रेश सिंह ठाकुर , अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर रूपेश डाण्डे , अनुविभागीय अधिकारी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्शन के आधार पर मुखबीर के बताये गये हुलिया के अनुसार ग्राम धुर्वागुड़ी नाला पुल के पास रोका गया रोकर पुछताछ करने पर अपना नाम जगमोहन नागेश पिता स्व शिवप्रकाश नागेश उम्र 40 साल निवासी ध्रुर्वागुडी थाना अमलीपदर बताया गया । उक्त व्यक्ति के तलाशी लेने पर एक कागज पर छोटा – बड़ा सफेद , भूरा रंग का हिरा पत्थर रखा हुआ था । जो कुल 71 नग लगभग 24 कैरेट वजनी करीबन किमती 10 लाख रुपये बताया । आरोपी के कब्जे से एक नग मोबाईल किमत 5000 रुपये कुल जुमला रकम 10 लाख 05 हजार को जप्त किया गया ।

आरोपी पायलीखण्ड प्रतिबंधित क्षेत्र से खुदाई कर स्वयं के लाभ के लिए चोरी कर लाना बताया आरोपी का कृत्य धारा 4,21 माईनिंग एक्ट धारा 379 भादवि 0 के तहत अपराध घटित करना पाये जाने से आरोपी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया ।

आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अमलीपदर नवीन राजपूत, सउनि संतराम साहू , प्र 0 आर . नकूल सोरी एवं स्पेशल टीम प्र.आर. अंगद राव , मुडामणी देवता , दीप्तनाच प्रधान आरक्षक सुशील पाठक , यादराम ध्रुव , जय प्रकाश मिश्रा , रवि सिन्हा , हरिश साहू , रिजवान , रूपेश जैसवाल का सराहनीय योगदान रहा । गरियाबंद जिला के पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने पत्रकार वार्ता में उक्त जानकारी पत्रकारों को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *