Recent Posts

October 18, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मैनपुर से बड़ी खबर: मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग खून से हुआ लथपथ, तीन युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत

  • दो मोटर सायकल आपस में टकराया तीन युवक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत
  • मैनपुर से चार किमी दूर बरदूला चढ़व पर हुई धटना, पुलिस मौके पर पहुंची
  • रामकृष्ण ध्रुव मैनपुर

मैनपुर – मैनपुर देवभोग नेशनल हाईवे मार्ग आज गुरूवार शाम लगभग 06 बजे के आसपास खुन से लाल हो गया| महज मैनपुर से 4 किमी दूर बरदूला चढाव पर दो मोटरसायकल के आपस मे टकरा जाने से घटना स्थल पर तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई| घटना की जानकारी लगते ही बडी संख्या मे ग्रामीणों की भीड़ घटना स्थल पर लग गई| तत्काल मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर के नेतृत्व मे पुलिस बल मौके पर पहुंचकर एक घायल को उपचार के लिये अस्पताल रवाना किया, वहीं तीन मृतक युवकों के शव को पोस्टमार्डम के लिये चीरघर मैनपुर लाया गया है।

मैनपुर थाने से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम शोभा करेली निवासी भागवत चक्रधारी पिता जनक चक्रधारी उम्र 30 वर्ष एवं उसके साथी जयप्रकाश नागेश पिता सालिक राम नागेश उम्र 28 वर्ष गरियाबंद मैनपुर की तरफ से मोटरसायकल से अपने घर शोभा करेली जा रहा था| वहीं दूसरी ओर से ग्राम बरदूला निवासी घनश्याम सिन्हा पिता बंशीराम सिन्हा उम्र 22 वर्ष के साथ उनके मित्र दुर्गेश देववंशी पिता अनंतराम देववंशी उम्र 20 वर्ष मोटरसायकल से मैनपुर की तरफ आ रहे कि बरदूला घाटी के पास दोनो मोटरसायकल आमने सामने से जबरदस्त टक्कर हो गई मोटरसायकल की गति इतनी तेज थी कि मौके पर ही तीन युवको की मौत हो गई।

वहीं एक युवक जो गंभीर रूप से घायल है| भागवत चक्रधारी उनका उपचार मैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे किया जा रहा है और उन्हे जिला अस्पताल रिफर करने की तैयारी किया जा रहा है| मैनपुर थाना प्रभारी भूषण चन्द्राकर ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना शाम 6 बजे के आसपास की है और इस मोटरसायकल दुर्घटना में जयप्रकाश नागेश पिता सालिक राम नागेश बरदूला निवासी ,घनश्याम सिन्हा पिता बंशीराम सिन्हा एंव दुर्गेश देववंशी पिता अनंतराम देववंशी का घटना स्थल पर मौत हो गई है| एक युवक गंभीर रूप से घायल है घायल युवक भागवत चकधारी जिसका उपचार मैनपुर अस्पताल मे किया जा रहा है और उन्हे जिला अस्पताल रिफर करने की तैयारी किया जा रहा है। वही मैनपुर सामुदायिक अस्पताल व घटना स्थल पर भारी भींड एकत्र हो गई है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *