Recent Posts

November 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिना इजाजत पानी पीने की बड़ी सजा, तोड़ दिए 6 दांत

1 min read

Sikha Das, mahasamund

महासमुंद। एक बुजूर्ग को बिना पूछे अपनी प्यास बूझाना महंगा पड़ गया। बिना इजाजत पानी पीने के कारण बुजूर्ग के जबड़े पर इतना जोर से प्रहार किया गया कि उसके छह दांत टूट गए। जिसे हाॅस्पिटल में भर्ती कराना पड़ा। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।

मामला खल्लारी थाना क्षेत्र के गाड़ाघाट का है। गाड़ाघाट निवासी 55 वर्षीय श्यामलाल अपने मितान झाडूराम को साइकिल से छोड़ने ग्राम कोमा गया था। जहां लौटते वक्त रात 8 बजे के करीब गांव के राहुल अग्रवाल ईंट भट्ठा चला गया। जहां बाटल में रखे पानी को पी लिया। इस बात से नाराज ईट भट्ठा के टेकराम बरिहा व शैलेंद्र ठाकुर ने मुक्के से बुजूर्ग के जबडे़ पर प्रहार कर दिया। जिससे उसके छह दांत टूट गए। उसे उपचार के लिए बागबाहरा हाॅस्पिटल ले जाया गया। इधर पीड़ित की शिकायत के बाद खल्लारी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 325 के तहत मामला दर्ज किया है।
खल्लारी थाना के ग्राम गाड़ाघाट की दुखद घटना,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *