Recent Posts

December 24, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

कवर्धा में बड़ा सड़क हादसा, नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौके पर मौत

1 min read
  • प्रकाश झा की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में आज एक जोरदार सड़क हादसा हुआ है, जिसमें जिले के बोड़ला तहसील में पदस्थ नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई है। तहसीलदार सहित तीन अन्य लोग सरकारी बोलेरो वाहन में सवार थे, जिसकी सीधी टक्कर ट्रक से हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सरकारी वाहन के परखच्चे उड़ गए, वहीं उसमें सवार नायब तहसीलदार और अन्य लोग वाहन के भीतर ही फंसे रह गए।

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में रायपुर जबलपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक भीषण हादसे की खबर सामने आई है। दो वाहनों की जबरदस्त भिंड़त में नायब तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। एक की हालत गंभीर बनी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, ये हादसा एनएच रायपुर-जबलपुर में हुआ। बताया जा रहा है कि मरने वाले एक व्यक्ति बोड़ला के नायब तहसीलदार है। डेढ़ घंटे तक क्षतिग्रस्त वाहन में सभी फंसे थे। कटर की सहायता से निकाला गया। घायल चंदन आबकारी विभाग में गार्ड है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस वाहन को सड़क से हटाने की कवायद में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *