Recent Posts

October 17, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बिहार के मंत्री मुकेश सहनी यूपी में खेलने जा रहे हैं बड़ा दांव, 18 के बदले 50 हजार फूलन देवी की प्रतिमाएं लगाकर देंगे जवाब

1 min read
  • चंद्रशेखर प्रसाद, लखनऊ

अगले वर्ष उत्तर प्रदेश (यूपी) में होने वाले विधानसभा चुनाव में निषाद वोट को अपने साथ करने के लिए विकासशील इंसान पार्टी (वीआइपी) के अध्यक्ष मुकेश सहनी बड़ा दांव खेलने की तैयारी में है। वे यूपी में लोगों के घर-घर फूलन देवी की करीब 50 हजार प्रतिमाएं लगाने की तैयारी में हैं । इस बहाने वे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर हमला भी करना चाहते हैं।
बिहार की राजनीति में महज चंद वर्षों में अपनी पहचान बनाकर सत्ता तक पहुंचे सहनी अब यूपी में अपने पांव जमाना चाहते हैं। उत्तर प्रदेश में जातिगत समीकरण मजबूत करने के लिए सत्तारूढ़ भाजपा,मुख्य विपक्षी सपा,बसपा व कांग्रेस सक्रिय है। ब्राह्मण वोट को सहेजने के लिए सपा जहां परशुराम का सहारा ले रही है, वही बसपा सुप्रीमो मायावती सतीश चन्द्र मिश्र को आगे कर प्रबुद्ध सम्मेलन के जरिए ब्राह्मणों को अपने पाले में करने में लगी हैं।जातियों के आधार पर तमाम दल बने हैं, जो भाजपा, सपा, कांग्रेस से गठबंधन के लिए हाथ पैर मार रहे हैं।

बिहार में एनडीए के घटक दल वीआईपी सुप्रीमो सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी 2जुलाई को गहमागहमी के साथ लॉन्च कर यूपी की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है।मुकेश सहनी फूलन देवी की प्रदेश के 18 स्थानों(गोरखपुर, महराजगंज, बलिया, वाराणसी,अयोध्या,जौनपुर,सुल्तानपुर, भदोही, मिर्जापुर, प्रयागराज, सन्तकबीरनगर, औरैया,फ़िरोज़ाबाद, मेरठ, मुजफ्फरनगर, लखनऊ,बांदा,उन्नाव) पर फूलन देवी की 20 वीं पुण्यतिथि पर 18-18 फ़ीट ऊँची प्रतिमा लगाने हेतु भेज दिए थे, जिसे उत्तर प्रदेश सरकार ने लगने नहीं दिया।प्रशासन भारी पुलिस बल के साथ जाकर प्रतिमाओं को अपने कब्जे में ले लिया। अब मुकेश साहनी प्रदेश में फूलन देवी की 50 हजार मूर्तियाँ 10 अगस्त को फूलन की जयंती के अवसर पर वितरीत करने का निर्णय लिये हैं।

वीआईपी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष चौ.लौटनराम निषाद ने बताया कि वीआईपी के आने से निषाद पार्टी का खेल लगभग खत्म हो गया है।विकासशील इंसान पार्टी मिशन-2022 में अपने बलबूते मजबूती से विधानसभा चुनाव लड़ेगी।पार्टी प्रदेश में 165 सीटों को चिन्हित किया है,जहाँ निषाद(मल्लाह,केवट,बिन्द, कश्यप,धीवर,माँझी, रायकवार) वोटर प्रभावी व निर्णायक हैं।पार्टी की नीति साफ है कि-“आरक्षण नहीं तो गठबंधन नहीं।” आरक्षण देने का सभी दलों ने वादा किया,पर किसी ने वादा पूरा किया कराया नहीं।प्रदेश में निषाद मछुआरों की संख्या 12.91 प्रतिशत है व लोधी/किसान 3.57 प्रतिशत है।वीआईपी निषाद, लोधी,बिन्द, कश्यप को बेस वोट बनाकर सभी वर्गों को जोड़कर व सम्मान देकर आगे बढ़ेगी। 10 अगस्त को पूरे प्रदेश में फूलन देवी जी की जयंती आयोजित की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *