Recent Posts

January 24, 2026

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर बीजू जनता दल परिवार का रक्तदान शिविर

Biju Janata Dal family's blood donation camp

कांटाबांजी। बीजू जनता दल के जिला उपाध्यक्ष फिरोज खान के नेतृत्व में उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के जन्मदिन पर जीवन बिंदु  रक्तदान शिविर आयोजन किया गया। बीजू पटनायक रक्त भंडार में हुए इस रक्तदान शिविर को ज्यादा से ज्यादा सफल बनाने हेतु बीजू जनता दल द्वारा विभिन्न समाजसेवी संगठनों को भी आमंत्रित किया गया था। शिविर में 101 के लगभग लोंगो के रक्तदान की सूचना प्राप्त हुई है।

Biju Janata Dal family's blood donation camp

इस शिविर में शहर के युवा धीरज साहू और उनकी अर्धांगिनी अंजली साहू ने जोड़े से इस शिविर में रक्तदान किया। इस अवसर पर पूर्व उपनगरपाल किशोर मजखण्ड, रुपेश अग्रवाल, बीट्टू सांघा, गणेश बारीक, मनोज साहू, सोनू यादव, सोनू अग्रवाल, अंकित जायसवाल, विनोद जिंदल, चन्द्रमा बाग, प्यारेलाल जांगड़ा, नीलकंठ सतपथी,मनोज चंडी ,टिंकू बघेल, ताहिर खान और अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *