बीजू जनता दल ने शहर की समस्याओं पर एनएसी अधिकारी से की मुलाकात
कांटाबांजी । बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय दास के नेतृत्व में एनएसी क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बीजू जनता दल कार्यकर्ताओं को लेकर एनएसी की समस्याओं पर मंथन करने हेतु विज्ञापित अंचल परिषद की कार्य निर्वाही अधिकारी विष्णु प्रिया मिश्रा के साथ एक बैठक की । इस बैठक में अजय दास और कार्यकर्ताओं ने एनएससी के विभिन्न वार्डों में व्याप्त समस्याओं जिनमें बंद नालियों, मेन रोड में फैले कचरे, मच्छरों का प्रादुर्भाव और रोग फैलने की आशंका,नए योग्य हिताधिकारियों को भत्ते को लेकर अपनी चिंताएं व्यक्त की और तुरन्त कायर्वाही की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल ने एनएससी की कार्य निर्वाही अधिकारी श्रीमती विष्णुप्रिया मिश्रा को इस सम्बंध में एक ज्ञापन भी सौंपा । कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मोहल्लों में सड़कों पर नाली बहने,विभिन्न वार्डों में कचरों के अंबार आदि की शिकायत प्रमुखता से की । इस बैठक में राजेश शर्मा, अमूल्य नाग,आनंद अग्रवाल, सुधीर बेहेरा, प्रमोद कर, प्रवीण आर्य, हलधर क्षत्रिया,रामचंद्र राय, गुहालु बेहेरा, देबार बारीक, सुरेश दास, अरुण आर्य, अशोक क्षत्रिया ,दिनेश महालिंग, चित्रभानु बेहेरा, गोविंद मित्तल सुरेश आर्य, कृष्णा बारिक ,प्रभात मेहेर,श्यामसुंदर साहू ,मंतोष मेहेर,राजेश मिश्रा और अन्य लोगों ने भाग लिया ।