Recent Posts

November 19, 2024

समाचार पत्र और मीडिया है लोकतंत्र के प्राण, इसके बिन हो जाता है देश निष्प्राण।

बीजू जनता दल ने एनएसी की समस्याओं पर किया मंथन

Biju Janta Dal did churning

कांटाबांजी । बीजू जनता दल कृषक मोर्चा के जिलाध्यक्ष अजय दास के आश्रम पाड़ा स्थित निवास स्थान पर एन ए सी क्षेत्र के बीजू जनता दल कार्यकर्ताओं की एक बैठक एनएसी की समस्याओं पर मंथन करने हेतु आयोजित की गई।

Biju Janta Dal did churning

जिला बीजू जनता दल के उपाध्यक्ष विजय बंसल की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में अजय दास के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एनएससी के विभिन्न वाडो में व्याप्त समस्याओं जिनमें बंद नालियों, मेन रोड में फैले कचरे, मच्छरों का प्रादुर्भाव और  रोग फैलने की आशंका को लेकर एक प्रतिनिधिमंडल एनएससी की कार्य निर्वाही अधिकारी श्रीमती विष्णुप्रिया मिश्रा से 18 जुलाई को मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपने का फैसला किया गया। कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मोहल्लों में सड़कों पर नाली बहने, विभिन्न वार्डों में कचरों के अंबार आदि की शिकायत प्रमुखता से की। इस बैठक में अधिवक्ता राजेश शर्मा, अभिमन्यु नाग, आनंद अग्रवाल, सुधीर बेहेरा , प्रमोद  कर, प्रवीण आर्य, नंदू अग्रवाल, हलधर क्षत्रिया, रामचंद्र राय,  गुहालु बेहेरा, मुरारी अग्रवाल, देबार बारीक, सुरेश  दास, अरुण आर्य, अशोक क्षत्रिया, दिनेश महालिंग, मुन्ना महान्ति, चित्रभानु बेहेरा, गोविंद मित्तल सुरेश आर्य, कृष्णा बारिक और अन्य कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। इस बैठक को जनसाधारण द्वारा निकट भविष्य में होने जा रहे पौर निर्वाचन की तैयारी के रूप में भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *